शाहरुख खान कई लोगों के लिए आइडल हैं और उन्हें भारत के सबसे दिमागदार एक्टर्स में से एक माना जाता है। एक्टर सवालों को अनोखे तरीके से संभालते हैं और यही बात उन्हें बॉलीवुड के सफल लोगों में से एक बनाती है। चूंकि शाहरुख के फैंस उन्हें धार्मिक रूप से भी फॉलो करते हैं, इसलिए यहां उनका एक पुराना इंटरव्यू है जो पहलगाम हमले के बीच फिर से वायरल हो गया है।शाहरुख खान सबसे धर्मनिरपेक्ष माने जाते हैं। उनका परिवार भी इस बात का सबूत है। वह हर धर्म का सम्मान करते हैं। एक थ्रोबैक इंटरव्यू में किंग खान ने इस्लाम की अवधारणा को परिभाषित करते हुए एक बार राजदीप सरदेसाई से कहा था कि इस्लाम में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं झूठ नहीं कहूंगा। 2-3 साल पहले अगर मुझसे कोई बोलता था कि जो आतंकवाद है इस्लामिक प्रकृति में है तो मैं उसको नकारता हूं। लेकिन अब मुझे समझ आ गया है। ये आतंकवादी जो इस्लाम फॉलो कर रहे हैं वो हमारा इस्लाम है ही नहीं, वो हमारा धर्म है ही नहीं। क्योंकि एक अल्लाह की आवाज है जो हमारी पवित्र किताब कुरान के अंदर लिखी गई है। अगर उसको हम अपने इस्लाम का धर्म मान लें तो उसमें कहीं पर भी ऐसा जिक्र नहीं है।'
शाहरुख खान ने इस्लाम पर की थी बातशाहरुख खान ने सूरह अल-माइदा की आयत 32 और 33 का हवाला देते हुए समझाया कि इस्लाम दयालुता सिखाता है। उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने पवित्र कुरान में कहा है कि अगर कोई किसी इंसान को ठीक करता है, तो वह पूरी मानव जाति को ठीक करता है और अगर कोई किसी इंसान को चोट पहुंचाता है, तो वह पूरी मानव जाति को चोट पहुंचाता है।' अल्लाह ने मुसलमानों के दिए हैं ये निर्देशउन्होंने आगे कहा कि अल्लाह ने मुसलमानों को निर्देश दिया है कि वे इस्लाम की खातिर लड़े जाने वाले युद्ध में भी महिलाओं, बच्चों, जानवरों और दुश्मनों की फसलों को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने आगे कहा, 'ये अल्लाह की आवाज़ है। और दूसरा इस्लाम जो ये लोग फॉलो कर रहे हैं, मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है, मैं किसी के विरोधी नहीं जाना चाहता लेकिन वो मुल्ला की जुबान है।' शाहरुख खान की पर्सनल लाइफकाम की बात करें तो शाहरुख 'पठान' में नजर आए थे जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिर वो एटली की 'जवान' में नज़र आए। पर्सनल लाइफ की बात करें तो किंग खान की शादी गौरी खान से हुई है जो हिंदू धर्म को मानती हैं। वे तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के माता-पिता हैं।When India’s icon #ShahRukhKhan talked about Islam, Quran and Terrorism in an interview with @sardesairajdeep. Must watch and do share for others.
— Aavishkar (@aavishhkar) May 8, 2023
pic.twitter.com/2KJ6inpfew
You may also like
Pahalgam Attack: पूर्व सीएम गहलोत ने नीरज उधवानी के परिवार के लिए सरकार से की सहायता की मांग, 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी....
कैसे एक व्यक्ति ने एआई की मदद से 1000 नौकरियों के लिए आवेदन किया
महिला ने कूड़ेदान में पाए 30 नए आईफोन, जानें क्या हुआ फिर
महाकुंभ 2025 में मुस्लिमों की एंट्री पर पाबंदी, यति नरसिंहानंद की भविष्यवाणी
गौतम गंभीर की चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज की संभावित एंट्री