UPMSP 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड आज लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी करने जा रहा है। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट को 25 अप्रैल दोपहर 12.30 बजे जारी करने की घोषणा की है। ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in के अलावा यहां एनबीटी पर भी आपको अपने रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल रहा है। यूपी बोर्ड के जो छात्र नीचे दिए लिंक पर रिजल्ट देखना चाहते हैं, वह अपने परिणाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें या फिर बाद में भी वेबसाइट के काम ना करने पर इस लिंक की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के लिए यहां डालें रोल नंबर डिटेल यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिए यहां रोल नंबर डिटेल डालें यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट:अगर ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in कोई काम न करे, SMS न मिले, तो भी परेशान न हों। आप ऊपर दिए लिंक की मदद से नवभारतटाइम्स.कॉम पर अपना 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजे आते ही आप इन लिंक पर आपका परिणाम रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मिल जाएगा। या फिर बाद परिणाम आ जाने के बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।यूपी बोर्ड की ओर से छात्रों को हौसला देते हुए कई सारे ट्वीट ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर किए गए हैं जिसमें लेटेस्ट अपडेट के साथ छात्रों को कहा गया है कि यह उनके लिए मेहनत के सफल होने और उत्सव का दिन है। साथ ही स्टूडेंट्स को परिणाम से निराश ना होने की सलाह भी दी गई है।
You may also like
इसका पत्ता बीस साल पुराना गठिया ठीक करता है,; घुटनों की चिकनाई वापिस लाता है, साइटिका की बंद रक्त की नाड़ियों को खोल देता है; गंजो के सिर से जड़ो से नये बाल फूटने लगते ⤙
इस औषधि का रोज सिर्फ 1 चम्मच बुढ़ापे में 20 साल की जवानी भर दे क्योंकि ⤙
सूरत जिले की पायल बेन पटेल बनीं 'ड्रोन दीदी', सालाना लाखाें रुपये की आय
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला ⤙
आज का कुंभ राशिफल 26 अप्रैल 2025 : व्यापार में उन्नति के संकेत हैं, नए अवसरों का लाभ उठाएं