अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चार्जशीट दाखिल करने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को मात्र 50 लाख रुपये यानी कौड़ियों के दाम पर यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी को ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच बहुत जरूरी है। कांग्रेस पार्टी की जवाबदेही बनती है।दरअसल नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जुबानी जंग तेज होती जा रही है। उधर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलने के साथ ही विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। जबकि कांग्रेस नेता ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ पहुंची बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने किया सत्ता का दुरुपयोगबीजेपी सांसद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने चार्जशीट फाइल कर दी है। इसके जरिये ईडी ने सत्ता के दुरुपयोग का एक बहुत गंभीर उदाहरण उजागर किया है। यह कांग्रेस की पुरानी सोच को दर्शाता है कि जहां वह सेवा की आड़ में सार्वजनिक संस्थानों का दुरुपयोग करती है, उन्हें अपने स्वयं की जागीर (धन) को बढ़ाने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करती है। मालिकाना हक गांधी परिवार के पासबांसुरी स्वराज ने कहा कि हैरानी की बात है कि दो हजार करोड़ की संपत्ति को मात्र 50 लाख रुपये में यानी कौड़ियों के भाव पर यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी को ट्रांसफर कर दिया। बीजेपी सांसद ने कहा कि ईडी की चार्जशीट साफ दिखाती है कि यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी एक नॉट फॉर प्रोफेट कंपनी है, जिसका 76 फीसदी मालिकाना हक गांधी परिवार का है। ईडी की चार्जशीट ये भी उजागर करती है कि 661 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति आज भी AJL के हाथ में हैं। AJL ही नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर चलाती थी। साथ ही 90 करोड़ रूपये की अवैध संपत्ति यंग इंडिया लिमिटेड यानी गांधी परिवार के स्वामित्व में जो कंपनी है, उनके नीचे है। यह एक असाधारण बात है। इसकी जांच बहुत ज्यादा जरूरी है। कांग्रेस पार्टी को देश की जनता के सामने और 25 अप्रैल को अदालत के सामने जवाब देना है।
You may also like
ACB Raids 19 Locations Linked to Rajasthan PHED Engineer in Massive Corruption Probe
आईपीएल 2025 : मांजरेकर ने की सूर्यवंशी की तारीफ, कहा- राजस्थान रॉयल्स ने एक नया सितारा खोज निकाला
क्या है भारत में भिखारी माफिया का काला सच? जानें इसकी भयावहता
IPL 2025: शुभमन गिल पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना, दिल्ली के खिलाफ मैच में कर दी ऐसी गलती
क्या एक टूटा फूलदान बदल सकता है आपकी किस्मत? जानिए लंदन के परिवार की अनोखी कहानी!