बेतियाः बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही परमजीत में ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने साथी सोनू कुमार को मौत के घाट उतार दिया। सिपाही सोनू को 11 गोलियां मार कर सरमजीत ने छलनी कर दिया है। इस फायरिंग की बेतिया पुलिस लाइन में उस समय अफरा तफरी मच गई।अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से पूरा पुलिस लाइन थर्रा गया। सिपाही परमजीत इंसास राइफल लेकर फायरिंग कर रहा था। परमजीत दनादन सिपाही सोनू के सिर में गोलियां दाग रहा था। आरोपी सिपाही राइफल लेकर छत पर चढ़ापुलिस लाइन में अफरा तफरी के बीच तुरंत पगली घंटी बजाया गया। जिसके बाद परमजीत इंसास राइफल लेकर छत पर चढ़ गया। जिसे काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा। बाद में सरमजीत को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सिपाहियों के बीच काफी दिनों से चल रहा था विवादमुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप उससे पूछताछ कर रहे हैं।वहीं पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस लाइन के पुलिस बैरक में सोनू कुमार का शव पड़ा हुआ है जहां पर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बना। बताया जा रहा है कि दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में तैनात थे। डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों सिपाहियों के बीच पुराना विवाद था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
You may also like
भारत के फॉरेन एक्सचेंज बाजार का टर्नओवर दोगुना होकर 60 अरब डॉलर हुआ
साई किशोर को सिर्फ एक ओवर देने का जीटी का फैसला समझ से परे : अंबाती रायडू
खीर को हेल्दी बनाने के लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब
पान के पत्ते से दूर करें कान का दर्द, जानिए ये भी हैं फायदे
ब्रह्मांड की उत्पत्ति का रहस्य: बिग बैंग सिद्धांत की गहराई में जाएं!