Next Story
Newszop

तकनीकी खराबी के कारण इंदौर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 140 यात्री सुरक्षित

Send Push

गोवा से इंदौर आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी के बाद सोमवार शाम इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि इसमें सवार सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं।

इंदौर हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस के गोवा से इंदौर आ रहे विमान में लैंडिंग गियर की तकनीकी खराबी की चेतावनी (अंडरकैरिज वॉर्निंग) जारी हुई जिसके बाद उड़ान संख्या 6ई 813 वाला यह विमान करीब 25 मिनट तक एहतियात के तौर पर हवा में ही रहा। उन्होंने बताया, ‘‘इस चेतावनी के कारण विमान को आपात स्थिति में इंदौर के हवाई अड्डे पर उतारा गया। विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।"

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब 140 यात्रियों वाली गोवा-इंदौर उड़ान में ‘अंडरकैरिज वॉर्निंग’ के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय हवाई अड्डे पर ‘पूर्ण आपातकाल’ की घोषणा की गई और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए। अधिकारी के मुताबिक विमान को आपात स्थिति में स्थानीय हवाई अड्डे पर शाम पांच बजकर 15 मिनट पर सुरक्षित तौर पर उतारा गया, जबकि तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे शाम चार बजकर 50 मिनट पर उतरना था।

बता दें कि आज ही बांग्लादेश में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दोपहर में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि यह चीन निर्मित एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षु विमान दोपहर ढाका के उत्तर क्षेत्र में ‘माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज’ परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं पिछले महीने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी।

Loving Newspoint? Download the app now