संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के समर्थन के कारण अब पार्टी के भीतर इस्तीफों का दौर जारी है। ये विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया। इसका साइड इफेक्ट ये रहा कि कम से कम पांच मुस्लिम नेताओं ने नीतीश का साथ छोड़ दिया। उनका कहना है कि वे इस विधेयक से सहमत नहीं हैं। हालांकि, शुरू में एक-दो नेताओं को पार्टी ने पहचानने से इंकार किया था, मगर मामला थमा नहीं। जानकारी के मुताबिक अब तक पांच मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है।
सबसे पहले राजू नैयर ने इस्तीफा दिया। फिर तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी पार्टी छोड़ दी। आखिर में नदीम अख्तर ने भी इस्तीफा दे दिया। राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा, 'वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने और लोकसभा में समर्थन के बाद मैं JDU से इस्तीफा देता हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि वे पार्टी के फैसले से बहुत दुखी हैं। मैं इस काले कानून के पक्ष में JDU के मतदान से बहुत आहत हूं, जो मुसलमानों पर अत्याचार करता है। नदीम, राजू और तबरेज ने शुक्रवार को इस्तीफा दिया। शाहनवाज और मोहम्मद कासिम अंसारी ने गुरुवार को ही इस्तीफा दे दिया था।
राजू नैयर ने इस्तीफा में लिखा कि वे JDU युवा के पूर्व राज्य सचिव और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया। वहीं तबरेज सिद्दीकी अलीग ने भी JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।
उन्होंने पार्टी पर मुस्लिम समुदाय का विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया। शाहनवाज मलिक ने अपने पत्र में लिखा, 'हम जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को दृढ़ विश्वास था कि आप एक सच्चे धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के लिए खड़े हैं। वो विश्वास अब चकनाचूर हो गया है। हम जैसे लाखों समर्पित भारतीय मुसलमान और कार्यकर्ता वक्फ विधेयक संशोधन अधिनियम 2024 पर JDU के रुख से बहुत हैरान हैं।
उधर, मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा कि वक्फ विधेयक भारतीय मुसलमानों के खिलाफ है और इसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। ये विधेयक संविधान के कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। इस विधेयक के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को अपमानित और अपमानित किया जा रहा है। न तो आपको (नीतीश कुमार) और न ही आपकी पार्टी (जेडीयू) को इसका एहसास है। मुझे खेद है कि मैंने अपने जीवन के कई साल पार्टी को दिए।
वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा 'नीतीश कुमार जी की मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। उनकी पार्टी में 90 प्रतिशत नेता SC/ST के खिलाफ हैं, लेकिन BJP के साथ हैं। बिहार में जिस दिन वोटिंग होगी, उसके बाद BJP को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं रहेगी। JDU अब नीतीश जी के हाथ में नहीं है।'
You may also like
5 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे: डीपीआर को मिली मंजूरी, बुंदेलखंड के विकास को मिलेगा नया मार्ग
हिंदू से मुस्लिम बनने की सजा भुगत रही हैं ये एक्ट्रेस, फैंस भी हरकतें देखकर करने लगे हैं नफरत ⁃⁃
अयोध्या में रामनवमी की व्यापक तैयारी, चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद
अब यात्री ऑनलाइन पोर्टल पर कर सकते हैं सहायक बुक, पश्चिम रेलवे की पहल