लाइव हिंदी खबर :- भारत को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की काउंसिल के पार्ट-2 में 2025 से 28 तक के कार्यकाल के लिए चुना गया है। यह चुनाव ICAO की 42वीं असेंबली सेशन के दौरान हुआ है। भारत की यह जीत वैश्विक स्तर पर उसकी बढ़ती हुई कूटनीतिक ताकत और सिविल एविएशन सेक्टर में नेतृत्व क्षमता का प्रमाण मानी जा रही है।
विदेश मंत्रालय ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत देश के सभी साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सतत, न्यायसंगत और समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके। मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत का मकसद न केवल घरेलु स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसी नीतियों को बढ़ावा देना है, जो आने वाले दशको में हवाई परिवहन को सुरक्षित, आधुनिक और सुलभ बनाये।
ICAO काउंसिल में भारत की मौजूदगी से एशिया प्रशांत क्षेत्र की आवाज और मजबूत होगी। भारत के पास न केवल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलु उड्डयन बाजार है, बल्कि हाल के वर्षों में उसने हवाई ढांचे, सुरक्षा मानकों और तकनीकी क्षेत्र में प्रगति हासिल की है।
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर` दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
नोएडा: रेरा ने बिल्डर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आदेश के आधार पर लोन लेने की कोशिश, एफआईआर दर्ज
गोवा: पोंजी स्कीम मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2 फ्लैट और 61.53 लाख रुपए की एफडी जब्त की
खंडवा सड़क हादसा : जीतू पटवारी की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, एक करोड़ सहायता राशि की मांग