राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने विभिन्न भर्तियों के लिए साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं। आयोग ने आरएएस भर्ती 2023 के अंतिम चरण, जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2024, सहायक कृषि अधिकारी भर्ती 2018 और सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती 2021 के अंतर्गत पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है। इन साक्षात्कारों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ समय पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।
आरएएस भर्ती 2023 और पीआरओ भर्ती 2024 की तिथियां
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (आरएएस) 2023 भर्ती के अंतिम चरण के साक्षात्कार 24 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेंगे। वहीं, जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2024 के पदों के लिए साक्षात्कार 25 और 26 सितंबर 2025 को होंगे।
साक्षात्कार में लाने होंगे ये दस्तावेज़
आयोग ने स्पष्ट किया है कि आरएएस और अन्य भर्तियों के साक्षात्कार में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां, सभी मूल प्रमाण-पत्र और उनकी फोटोकॉपी, नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो और मूल फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। इन दस्तावेज़ों के बिना किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आयोग ने यह भी बताया कि सभी साक्षात्कार पत्र उसकी वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे।
अन्य भर्तियों के इंटरव्यू शेड्यूल
सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती 2018 के अंतर्गत प्रथम चरण के साक्षात्कार 6 से 16 अक्टूबर 2025 तक होंगे।
सहायक आचार्य (सुपर स्पेशियलिटी) भर्ती 2021 के तहत विभिन्न विषयों के साक्षात्कार की तिथियां इस प्रकार हैं –
—नेफ्रोलॉजी : 24 सितंबर 2025
—क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एवं रूमेटोलॉजी : 24 सितंबर 2025
—सर्जिकल ऑन्कोलॉजी : 25 सितंबर 2025
आवेदन पत्र नहीं देने वाले अभ्यर्थी भी ध्यान दें
सहायक कृषि अधिकारी भर्ती के जिन उम्मीदवारों ने अभी तक विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को नहीं दिया है, उन्हें आयोग की वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में अनिवार्य रूप से देना होगा।
आरपीएससी के इस शेड्यूल से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें इंटरव्यू की तैयारी के लिए समयबद्ध योजना बनाने में मदद मिलेगी। आयोग का यह कदम पारदर्शिता और समयबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
You may also like
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...
Karwa Chauth 2025 : आ गया वो शुभ दिन ,जानें आपके शहर में चांद कब देगा दर्शन, कहां करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
Realme Reportedly Reschedules GT 8 Pro Global Launch to Avoid Clash with OnePlus 15
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
Video: एक लाख का फोन, 30 हजार की साड़ी... 300 रुपये नहीं दिए तो टैक्सीवाले ने महिला को दिखाई 'औकात'