लाहौर/गुजरांवाला। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक और वैश्विक स्तर पर घोषित आतंकी आमिर हमजा पर जानलेवा हमला हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आमिर हमजा को गंभीर हालत में लाहौर के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
न्यूज पोर्टल लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार यह हमला उस समय हुआ है जब भारत के हालिया ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर घिरा हुआ है। खास बात यह भी है कि कुछ ही दिन पहले लश्कर के एक और बड़े आतंकी अबु सैफुल्लाह की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
कौन है आमिर हमजा?
आमिर हमजा, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले का निवासी है, लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है और लंबे समय से संगठन के शीर्ष नेतृत्व से जुड़ा रहा है। अगस्त 2012 में अमेरिका ने उसे "वैश्विक आतंकवादी" घोषित किया था। रिपोर्टों के मुताबिक, हमजा हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की जैसे कुख्यात आतंकियों का करीबी सहयोगी है।
हमजा न केवल लश्कर की केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य है, बल्कि संगठन की एक चैरिटी और यूनिवर्सिटी ट्रस्ट का भी प्रमुख हिस्सा रहा है। 2000 के दशक की शुरुआत में वह भारत में सक्रिय था और साल 2005 में बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पर हुए हमले में उसकी भूमिका सामने आ चुकी है।
आईएसआई की सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती
सूत्रों का दावा है कि आमिर हमजा को उसके ही घर में किसी हमले में गंभीर रूप से चोटें आईं। इसके बाद उसे कड़ी सुरक्षा में लाहौर स्थित एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां आईएसआई द्वारा निगरानी रखी जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हमला किसने किया और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है।
हालांकि पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों पर हो रहे हमले यह संकेत दे रहे हैं कि आतंकी नेटवर्क के भीतर ही आपसी टकराव या किसी बड़े ऑपरेशन की आहट हो सकती है।
You may also like
मुस्लिम लड़के के साथ भागी लड़की ने वीडियो शेयर कर कहा- 7 साल से था रिलेशन, अब कोर्ट मैरिज कर ली, मैं महफूज हूं!
PM Modi का बीकानेर दौरा लायेगा सौगातों की बहार, 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के साथ 25 विकास कार्यों का भी करेंगे शिलान्यास
बिहार के गोपालगंज में यात्री और स्कूल बस में जोरदार टक्कर, कई बच्चे घायल
राहुल गांधी के सवाल का जवाब दें प्रधानमंत्री मोदी : उमंग सिंघार
ईपीएफओ ने मार्च में जोड़े 14.58 लाख शुद्ध सदस्य, नए सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.54 लाख रही