उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव निवासी बीनू रैदास की हत्या इस कदर बेरहमी से की गई कि उसकी लाश देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। बीनू एक पैर से विकलांग था और पेशे से पेंटर का काम करता था। उसकी शादी छह साल पहले पास के पहाड़पुर गांव में हुई थी और उसकी दो बेटियां रेंजल और गोल्लक हैं। बताया जा रहा है कि बीनू का अपनी पत्नी के अलावा एक अन्य युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को हो गई थी। परिजन इस रिश्ते से बेहद नाराज़ थे। रविवार की सुबह बीनू अयाह गांव में काम करने गया था, जहां से लौटते समय प्रेमिका के बुलावे पर वह रात में उसके गांव पहुंचा। आरोप है कि युवती के परिजन पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही बीनू वहां पहुंचा, उन्होंने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद हैवानियत की सारी सीमाएं लांघते हुए उसके हाथ-पैर के नाखून प्लास से उखाड़ दिए गए और गर्म चिमटे से नाक और कान को दागा गया। फिर पेचकस से उसके नाक-कान को छलनी कर दिया गया। इस अमानवीय अत्याचार से तड़प-तड़प कर बीनू की मौत हो गई।
फतेहपुर की इस दिल दहला देने वाली हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जैसे ही पुलिस को बीनू रैदास की निर्मम हत्या की सूचना मिली, टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने सत्येंद्र विश्वकर्मा, उसकी पत्नी बचोल देवी, बेटा अजय, बेटी रोली देवी, सुनीता, पंकज और दो अज्ञात समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
You may also like
बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, आगामी चुनाव में मिलेगी जीत : मृत्युंजय तिवारी
बंगाल में घुसपैठियों को ममता सरकार का पूरा समर्थन : अजय आलोक
दिग्विजय सिंह को हिंदू त्योहारों से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं : विश्वास सारंग
नसों में थक्का बनकर जमने लगा है खून? ये इशारे देने लगे शरीर तो तुरंत अस्पताल भागें‹
मिनटों में अपना EPF बैलेंस करें चेक! ये है आसानी से बैलेंस चेक करने के ती