जयपुर। जयपुर, अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) ने बिजली महंगी करने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में बिजली की दरों में बदलाव को लेकर राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आईआरसी) में याचिका दायर की गई है। यह पास होती है तो डिस्कॉम बिल में एक रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से विनियामक अधिभार भी वसूलेगा।पहली बार विद्युत शुल्क कम करने का प्रस्ताव pic.twitter.com/8iuTTWQluf
— Jaipur Vidyut Vitran Nigam (@JVVNLCCare) April 11, 2025
याचिका के अनुसार 50 यूनिट तक उपभोग करने वाले छोटे व गरीब उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा भार डाला जाएगा। इनके लिए बिजली रेट 25 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। वर्तमान में 50 यूनिट तक उपभोग वालों का 4.75 रुपये प्रति यूनिट का रेट है, जो नया प्रस्ताव पास होने पर 6 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगा।
हालांकि दूसरर श्रेणियों में बिजली के टैरिफ को कम करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। लेकिन इन पर भी स्थायी शुल्क व दूसरे शुल्क बढ़ाने का भी प्रस्ताव शामिल है, जिससे कुल बिल उपभोग के आधार पर प्रभावित होगा। आयोग जनसुनवाई के बाद टैरिफ याचिका पर फैसला देगा।
पीक आवर्स में महंगी बिजली
डिस्कॉम ने 10 किलोवॉट से ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ है (टीओडी) टैरिफ लगाना प्रस्तावित किया है। इसके अनुसार सुबह 6 से 8 चजे तक बिजली उपभोग पर 5 प्रतिशत और शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली उपभोग पर 10 प्रतिशत ज्यादा शुल्क देना होगा। हालांकि दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खर्च की गई बिजली पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। टीओडी का सबसे ज्यादा नुकसान घरेलू उपभोक्ताओं को होगा और फायदा अघरेलू श्रेणी को मिलेगा।
डिस्कॉम का दावा पहली बार शुल्क घटाने का प्रस्ताव
डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर एसके राजपूत की दलील है कि याचिका में सभी श्रेणियों में विद्युत शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा है। राज्य के इतिहास में यह पहली बार है। अतिरिक्त विनियामक अधिभार लगाने के बाद भी उपभोक्ता के बिलों पर न्यूनतम असर पड़ेगा। भविष्य में बहुत सरल टैरिफ होगी।
You may also like
Salary Update 2025: Major Shift in Central Government Pay Structure Likely, DA Merger Under Consideration
भाेपाल में तेज़ रफ्तार कार का कहर, बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
Weather update: राजस्थान के 6 जिलों में आज लू का अलर्ट, तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, लोगों को सता रही धूप
बाल धोने के बाद बालों में लगाएं इस सफेद चीज का पानी, गंजे सिर पर भी उग आएंगे नए बाल, कमर तक हो जाएंगे लंबे!
ट्रंप की टैरिफ छूट के बाद Wall Street में आई शानदार तेजी, एशियाई बाजार भी चढ़े