सीकर जिले के खाटूश्यामजी में सहकारी समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर पूनिया को लॉरेंस गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर ने धमकी देकर रंगदारी की मांग की। धमकी देने के लिए हरि ने विदेशी नंबरों से कॉल किया और जान से मारने तक की चेतावनी दी। श्यामसुंदर ने तुरंत खाटूश्यामजी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
जान से मारने की धमकी और वॉइस नोट
श्यामसुंदर पूनिया ने पुलिस को बताया कि हरि बॉक्सर ने उन्हें पैसे देने के लिए धमकाया और कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है। जब श्यामसुंदर ने कॉल काट दी, तो हरि ने उन्हें वॉइस नोट भेजा जिसमें वही धमकी दोहराई गई। 27 सितंबर को सुबह 11:42 बजे हरि ने व्हाट्सएप कॉल भी किया, लेकिन श्यामसुंदर ने उसे रिसीव नहीं किया।
रंगदारी की राशि का खुलासा नहीं
हरि बॉक्सर लगातार कॉल करके रंगदारी की मांग कर रहा है और पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने और गोली मारने की धमकी दे रहा है। खाटूश्यामजी थाना SHO इंस्पेक्टर पवन चौबे ने बताया कि श्यामसुंदर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल रंगदारी की राशि सार्वजनिक नहीं हुई है।
बीकानेर से पहले हुई गिरफ्तारी
हाल ही में बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पिस्टल और 12 कारतूस बरामद हुए थे। हथियार तस्करी और बड़ी वारदात की योजना बनाने वाले श्रवण सिंह सोडा और हिस्ट्रीशीटर राजेश तरड को बीकानेर पुलिस ने रात के समय कार्रवाई कर पकड़ लिया था। इन दोनों बदमाशों पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। पुलिस ने इस कार्रवाई में आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में बड़ा एक्शन लिया।
You may also like
America: ट्रंप के इस फैसले से हिले दुनिया के पूरे देश, अब लगा दिया इस चीज पर 100 प्रतिशत टैरिफ, भारत पर पड़ेगा ज्यादा असर
सिर्फ न्यूनतम मजदूरी नहीं, रोजगार की संभावना भी देखें...सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
दे कॉल हिम ओजी: छठे दिन की कमाई में गिरावट, फिर भी 150 करोड़ का आंकड़ा पार
Bigg Boss 19 Promo: फरहाना ने अशनूर की परवरिश पर उठाए सवाल तो मचा बवाल, रैंकिंग टास्क से मचा कोहराम
एक करोड़ तैयार रखो नहीं तो... कपिल शर्मा को धमकाने वाला आरोपी न्यायिक हिरासत में, गैंगस्टर के वायरल मैसेज से मिला आइडिया