जमुई, 21 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जमुई Police लगातार सघन तलाशी और छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में Police को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मलयपुर थाना क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान Police ने एके-47 राइफल की लोडेड मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
एसपी के निर्देश पर यह संयुक्त कार्रवाई मलयपुर थाना Police, विशेष कार्यबल (एसटीएफ), सीआरपीएफ 119 बटालियन और जिला आसूचना इकाई की टीम ने की. अभियान का नेतृत्व अनुमंडल Police पदाधिकारी जमुई ने किया.
Police ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एके-47 राइफल की लोडेड मैगजीन (जिसमें 10 जिंदा कारतूस थे) बरामद की गई. इसके साथ ही एसएलआर के 2 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. सभी बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और मामले की विधि-सम्मत जांच की जा रही है.
Police सूत्रों के मुताबिक, बरामद हथियार और कारतूस Naxalite गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये हथियार कहां से लाए गए और किस उद्देश्य से इलाके में छिपाए गए थे.
इस अभियान में थानाध्यक्ष मलयपुर सह प्रभारी, जिला आसूचना इकाई विकास कुमार, Police उप महानिरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, Police उप महानिरीक्षक पंकज कुमार, Police उप महानिरीक्षक अर्चना कुमारी और Police उप महानिरीक्षक आलोक कुमार के साथ-साथ एसटीएफ टीम, जिला आसूचना इकाई के अधिकारी और सीआरपीएफ 119 बटालियन के जवान शामिल थे.
पूरी टीम ने इलाके के कई संभावित ठिकानों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन और तलाशी अभियान चलाया.
बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, जमुई Police ने जिलेभर में भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सघन अभियान शुरू किया है.
एसपी जमुई के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से सर्च, छापेमारी और फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों का फोकस विशेष रूप से उन इलाकों पर है, जहां पहले Naxalite गतिविधियां देखी गई थीं या असामाजिक तत्वों की आवाजाही की संभावना है.
जमुई एसपी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करता है या हथियारों का अवैध उपयोग करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Congress On BMC Election: कांग्रेस ने उद्धव और राज ठाकरे को दिखाया ठेंगा!, भाई जगताप बोले- अकेले दम पर बीएमसी चुनाव लड़ेगी पार्टी
Box Office: 'कांतारा चैप्टर 1' ने 'गदर 2' को धूल चटाई, अब निशाने पर 'जवान', 'सनी संस्कारी....' ने दिखाई चलाकी
मोदी छुपाते हैं... ट्रंप उजागर कर देते है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम पर यूं साधा निशाना
West Bengal Polls 2026: बंगाल में बीजेपी ने बदली रणनीति... विधानसभा चुनाव में ममता को नहीं बनाएगी मुद्दा, क्यों?
डेढ़ साल से कथावाचक पति घर नहीं आए, दिवाली पर 42 साल की रंजना ने फंदे से लटककर जान दे दी