New Delhi, 25 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Friday को अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे कर लिए. इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
इस उपलब्धि के साथ, प्रधानमंत्री मोदी भारत के इतिहास में लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं, उनसे आगे केवल देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई, 2025 को लगातार 4,078 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे, और इस तरह उनके नाम कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी दर्ज हो गई हैं.
पीएम मोदी आजादी के बाद जन्मे पहले और एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो गैर-कांग्रेसी सरकार और गैर-हिंदी भाषी राज्य से आते हैं.
वह दो पूर्ण कार्यकाल पूरे करने वाले और दो बार बहुमत के साथ पुनः निर्वाचित होने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं, जिससे वे Lok Sabha में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाले एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं.
इसके अतिरिक्त, वह 1971 में इंदिरा गांधी के बाद पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू के अलावा, वे भारत में किसी राजनीतिक दल के नेता के रूप में लगातार तीन चुनाव जीतने वाले भी एकमात्र प्रधानमंत्री हैं.
भारत के सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों में, वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी दल के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं—गुजरात (2002, 2007, 2012) और Lok Sabha चुनाव (2014, 2019, 2024).राज्य या केंद्र में, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के लगभग 24 वर्षों के कार्यकाल में यह एक और मील का पत्थर होगा.
लंबे समय तक पद पर स्थापित रहने का रिकॉर्ड प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीन Lok Sabha चुनावों में अपनी-अपनी पार्टियों को जीत दिलाने में नेहरू की बराबरी की है.
गुजरात के वडनगर में एक साधारण परिवार में जन्मे नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने से पहले, रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचने में मदद की.
अपने जमीनी जुड़ाव और दमदार संवाद शैली के लिए जाने जाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में भाजपा को ऐतिहासिक राष्ट्रीय जीत दिलाने से पहले एक दशक से भी ज्यादा समय तक गुजरात के Chief Minister के रूप में कार्य किया. तब से, उन्होंने खुद को एक प्रमुख वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया है और भारत को विश्व मंच पर एक आत्मविश्वासी और मुखर आवाज के रूप में पेश किया है.
–
केआर/
The post पीएम मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, बतौर प्रधानमंत्री पूरे किए 4 हजार 78 दिन, कई उपलब्धियां की अपने नाम appeared first on indias news.
You may also like
मर्दों ˏ को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल
लियोनेल मेसी और जोर्डी आल्बा को एमएलएस ऑल-स्टार मैच में नहीं खेलने पर एक मैच का प्रतिबंध
क्या है 'The Hope Experiment' जो देता है जीवन में नई उम्मीद?
मेकअप ˏ का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा, लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video
Shajapur News: गाड़ी खड़ी करने के विवाद में बाजार हुए बंद, फिर पुलिस ने जो एक्शन लिया, पूरे गांव ने देखा नजारा