Top News
Next Story
Newszop

समुद्र में नाभिकीय प्रदूषित पानी छोड़ने पर चीन का पक्ष नहीं बदला है : चीनी विदेश मंत्रालय

Send Push

बीजिंग, 21 सितंबर . चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में चीन और जापान के बीच फुकुशिमा पहले नाभिकीय बिजली घर के प्रदूषित पानी को समुद्र में छोड़ने पर संपन्न हुई समानताओं के दस्तावेज को लेकर बल दिया कि जापान से समुद्र में नाभिकीय प्रदूषित पानी छोड़ने पर चीन का पक्ष नहीं बदला है. इस दस्तावेज का मतलब यह नहीं है कि चीन फौरन ही जापान से समुद्री उत्पादों के आयात की पूरी बहाली करेगा.

प्रवक्ता ने कहा कि इन समानताओं के दस्तावेज को जारी करने का उद्देश्य जापान से सच्चे मायनों में अंतर्राष्ट्रीय कानून के कर्तव्य और सुरक्षा निगरानी की जिम्मेदारी निभाकर पर्यावरण व मानव के प्रति नकारात्मक प्रभाव से बचाने की सबसे बड़ी कोशिश करने का आग्रह करना है ताकि संभावित खतरे की रोकथाम की जाए. हमें उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय खासकर हितधारक देश इस मुद्दे पर चीन के साथ जापान की सख्त निगारानी करेंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में नाभिकीय प्रदूषित जल समुद्र में छोड़ने का आंकलन और निगरानी संपूर्ण नहीं है और पारदर्शिता व विश्वसनीयता का अभाव है, जिसे और मजबूत करने की जरूरत है.

प्रवक्ता ने कहा कि हम जापान के साथ तकनीकी सलाह मशविरा करेंगे और चीन से प्रस्तुत मांग पूरी होने के बाद कदम ब कदम मापदंड से मेल खाने वाले जापानी समुद्री उत्पादों का आयात बहाल करेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post समुद्र में नाभिकीय प्रदूषित पानी छोड़ने पर चीन का पक्ष नहीं बदला है : चीनी विदेश मंत्रालय first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now