अमेठी, 3 सितंबर . उत्तर प्रदेश के अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोग मारे गए. बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 3 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी थी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थित कैंटीन की तरफ ट्रक मुड़ रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी. जानकारी सामने आई है कि यह लोग आजमगढ़ से Lucknow की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार हादसे की शिकार हो गई. Wednesday तड़के यह हादसा बाजार शुक्ल क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 60.1 किलोमीटर के पास हुआ. टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ चुके थे, जबकि ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाजार शुक्ल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
–
डीसीएच/
You may also like
तमिलनाडु के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौमस विभाग ने जारी किया अलर्ट
मंडी के कांगू में खुलेगा प्रदेश का पहला ऑटोमैटिक पासिंग सिस्टम सेंटर
मोतिहारी पुलिस ने साइबर अपराध की रोकथाम के लिए निकाला जागरूकता मार्च
मेरठ: रेजिडेंसी कॉलोनी पर धार्मिक भेदभाव का आरोप, मंत्री सोमेंद्र तोमर ने जताई आपत्ति, जांच की मांग
झारखंड में इस वर्ष 24 नक्सली ढेर, मार्च 2026 तक राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य