Next Story
Newszop

जनसुराज ने दी भाजपा को चुनौती, कहा – हिम्मत है तो घोषणा करें कि सरकार बनने पर नीतीश ही होंगे मुख्यमंत्री

Send Push

पटना, 15 अप्रैल . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के बिहार चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीत दर्ज करने वाले बयान को विपक्ष हवा देने में जुटा है. इस बयान के बाद भाजपा और जदयू के नेताओं ने सफाई दी है. भाजपा और जदयू के नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

इस बीच, जन सुराज प्रवक्ता सदफ इकबाल ने कहा कि भाजपा जानती है कि नीतीश कुमार बीमार हैं और अब राजनीतिक बोझ बन गए हैं. लेकिन नियति ने ऐसा समीकरण बनाया है कि भाजपा को नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाए रखना पड़ रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा यह भी जानती है कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वे नीतीश कुमार हैं. भाजपा को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वो ये ऐलान करे कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे.

इसके साथ ही प्रवक्ता अमित पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं है जो मुख्यमंत्री बन सके. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते थे कि जब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटा दिया जाता तब तक वह अपना मुरेठा नहीं खोलेंगे, लेकिन आज उनकी स्थिति ऐसी आ गई है कि खुद जाकर नीतीश कुमार की गोद में बैठ गए हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं.

इससे पूर्व भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडी गठबंधन को दिल्ली के चुनाव में शून्य मिला था और बिहार के चुनाव में भी राजद और कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं मिलने वाली हैं कि विपक्ष के नेता का पद मिल सके. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि पूरी ताकत से एनडीए को विजयी बनाना है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा, विजयी होगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार भी बनेगी.

एमएनपी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now