चेन्नई, 31 मार्च . भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को रामेश्वरम के पास दक्षिण उचिपुली में 80 लाख रुपये मूल्य के समुद्री खीरे की अवैध खेप को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. तटरक्षक बल को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में अवैध तस्करी की संभावित ट्रांसशिपमेंट हो रही थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मंडपम स्थित भारतीय तटरक्षक बल की नजदीकी इकाई ने तस्करी विरोधी अभियान शुरू किया.
तटरक्षक बल ने तुरंत एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) एच-197 को क्षेत्र में निगरानी के लिए भेजा. इस ऑपरेशन के दौरान, तटरक्षक बल की टीम ने समुद्री खीरे से भरे हुए पांच ड्रम देखे, जिनका वजन लगभग 200 किलोग्राम था. इन ड्रमों में समुद्री खीरे की अवैध खेप थी, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80 लाख रुपये था.
बता दें कि समुद्री खीरा एक समुद्री जीव है, जो मुख्य रूप से समुद्र की गहराइयों में पाया जाता है. इसका रूप बेलनाकार और नर्म होता है, जो खीरे जैसा दिखता है, यही कारण है कि इसे ‘समुद्री खीरा’ कहा जाता है. इसे ‘सी कुकुम्बर’ या ‘ककड़ी’ के नाम से भी जाना जाता है. समुद्री खीरा एक्वेटिक इकोसिस्टम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह समुद्र के तल को साफ रखने में मदद करता है.
समुद्री खीरे की खासियत यह है कि इसे पारंपरिक रूप से चीन और दक्षिण एशियाई चिकित्सा पद्धतियों में दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है और यह माना जाता है कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, गठिया और हृदय संबंधी बीमारियों में लाभकारी होता है. इसके अलावा, यह एक महंगे समुद्री खाद्य पदार्थ के रूप में भी खाया जाता है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
यूपी में 11 और 1 जनवरी को होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले-मौसम विभाग की भविष्यवाणी-यहां देंखे ⁃⁃
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत अचानक से पहुंच गए अहमदाबाद, फिर किया ये बड़ा काम, जिसे देखकर हर कोई हो जाएगा...
मैंने अपनी पत्नी को दूसरे मर्द से गंदा काम करते देखा, समझ नहीं आ रहा क्या करूं ⁃⁃
"फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड" अभियान में पुलिस का दमदार कदम, महिला पुलिसकर्मियों और छात्राओं को मिला खास प्रशिक्षण
बिहार में स्वास्थ्य सेवा समिति ने पीओसीटी पर निकाली खुंदक