कुशीनगर, 2 अक्टूबर . उत्तरप्रदेश में कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र में Wednesday देर रात Police और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. घोड़ाघाट पुल पर हुई इस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुग्रीव कुशवाहा गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद Police ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Police ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है. यह कार्रवाई चौराखास, पटहेरवा थाना Police और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से की.
Police को गुप्त सूचना मिली थी कि सुग्रीव कुशवाहा बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर पशु तस्करी की योजना बना रहा है. चौराखास थाना प्रभारी ने घोड़ाघाट पुल पर नाकाबंदी की.
जैसे ही सुग्रीव वहां पहुंचा, Police ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और अवैध तमंचे से Police पर गोली चला दी. आत्मरक्षा में Police ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें सुग्रीव के दाहिने पैर में गोली लग गई.
सुग्रीव कुशवाहा कसया थाने के पकडिहवा भैंसहा का निवासी है. वह लंबे समय से पशु तस्करी के अपराधों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है.
Police ने बताया कि सुग्रीव पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वह सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय रहता था और गोवंशीय पशुओं की तस्करी में माहिर माना जाता था. मुठभेड़ के बाद उसके खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में नया मुकदमा दर्ज किया गया है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
सहजन की पत्तियां बढ़ाएगी सेक्स पावर और स्टैमिना, देखने को मिलेंगे ये गजब के फायदे
Rashifal 3 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, रूका काम हो सकता हैं शुरू, जाने राशिफल
Vastu For Main Door : घर के दरवाजे पर पानी का बर्तन रखने से बदल सकती है आपकी किस्मत
अशोकनगर में मिला युवती का रक्तरंजित शव
दशहरे पर सोने की कीमतों में गिरावट: खरीदारों के लिए राहत