जयपुर, 26 अक्टूबर (Indias News) उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित एक होटल की छत पर 1 जून को हुई अजयराज सिंह झाला की हत्या के मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस गैंगवार के दो मुख्य सूत्रधारों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें ₹5000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह भी शामिल है. इस गिरफ्तारी के साथ मामले में अब तक कुल 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जिला Superintendent of Police मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 1 जून की रात अजयराज सिंह झाला निवासी मोड़ जी का मिन्नाणा अपने साथियों के साथ सेमलपुरा चौराहे पर एक होटल की छत पर भोजन कर रहे थे. इसी दौरान मनोज चौधरी ने उनकी लोकेशन की रेकी कर मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह (निवासी डेट) को जानकारी दी.
सूचना मिलते ही ईश्वर सिंह अपने करीब 15 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचा और अजयराज सिंह व उनके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में अजयराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद अपराधियों ने अजयराज की डस्टर और बोलेरो गाड़ियों को तोड़फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी त्रिपाठी ने विशेष टीमें गठित कीं. अतिरिक्त Superintendent of Police सरिता सिंह के निर्देशन, सीओ विनय चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी तुलसीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्तों की तलाश शुरू की.
टीम ने पहले मुख्य आरोपी ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह, जो गंगरार थाने का हिस्ट्रीशीटर है, को उदयपुर के हिरण मगरी स्थित मनवाखेड़ा रोड पर एक्मे पैराडाइज सेकंड रेजिडेंसी फ्लैट के सामने से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी राजपाल सिंह पुत्र दलपत सिंह निवासी भैरूसिंह जी का चौकियां को भी उसके गांव से दबोच लिया.
दोनों ही अपराधियों पर ₹5000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस वारदात में प्रयुक्त हथियारों और वाहनों की बरामदगी में जुटी है.
You may also like

'7 दोस्त... वीकेंड, महाराष्ट्र का एक सुनसान गांव और खतरनाक ताकत', आशीष चंचलानी की 'एकाकी' के ट्रेलर ने काटा गदर

मदुरै से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग

Prithvi Shaw ने जड़ा Ranji Trophy इतिहास का तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक,वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

चीनी सामान पर 100% टैरिफ हटा! बदले में अमेरिका को क्या मिलेगा? ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात से पहले हुआ समझौता

NID Vacancy 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट में नौकरी पाने का मौका, 35 से ऊपर वाले भी भर सकते हैं फॉर्म, लास्ट डेट नजदीक




