Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए -मेट्राइज एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की डबल इंजन Government पर भरोसा जताया है.
सिन्हा ने कहा, “मैं बिहार के सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें एक बार फिर विकास की गाड़ी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाने का अवसर दिया है. बिहार की जनता ने राजद और कांग्रेस दोनों को सबक सिखाया है, जो केवल वादों की राजनीति में व्यस्त थे. अब बिहार की जनता ने तय कर दिया है कि झूठी घोषणाओं की राजनीति नहीं चलेगी, बल्कि काम करने वालों को ही मौका मिलेगा.”
उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बनाने जा रही है.
विपक्ष द्वारा एग्जिट पोल को नकारने पर विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा, “पहले उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया, फिर ईवीएम पर सवाल उठाया और अब एग्जिट पोल को झूठा बता रहे हैं. सच यह है कि वे हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ बहाने ढूंढते रहते हैं. अब स्थिति यह है कि ‘अप्पू और पप्पू’ में से एक विदेश जाएगा और दूसरा दिल्ली-बिहार की चिंता किसी को नहीं है. जब सत्ता में नहीं रह पाते, तो जनादेश पर भी भरोसा नहीं करते.
सिन्हा ने कहा कि जनता ने विपक्ष के झूठ और भ्रम की राजनीति को समझ लिया है. बिहार अब पीछे मुड़कर देखने वाला नहीं है. विकास, रोजगार और स्थिरता ही आने वाले दिनों की पहचान होगी.
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जब पढ़े-लिखे लोग समाज की सेवा करने के बजाय आतंकवादियों के साथी बन जाते हैं, तब सोचने का समय आ गया है. यह केवल चार अपराधियों की बात नहीं है, बल्कि उन लोगों की भी है जो उन्हें संरक्षण देते हैं.”
सिन्हा ने कहा कि ऐसी मानसिकता के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और समाज को भी जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा, “आतंक और असामाजिक तत्वों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून अपना काम करेगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.”
–
वीकेयू/एएस
You may also like

टीम इंडिया के स्पिनर्स से पहले इस गेंदबाज से बचना होगा... साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी टेंशन, तहस-नहस कर देगा ये बॉलर

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें




