Lucknow, 20 सितंबर . Samajwadi Party के प्रवक्ता मोहम्मद आजम ने Saturday को कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच1-बी वीजा पर शुल्क बढ़ाने से लेकर कश्मीर नीति और चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी अपनी बात रखी.
अमेरिका में एच1-बी वीजा शुल्क बढ़ाने को लेकर मोहम्मद आजम ने कहा कि यह हमारे युवाओं के लिए बुरी खबर है. हमारे इंजीनियर और पेशेवर जो अमेरिका जाते थे, उनके लिए यह बड़ा झटका है. टैरिफ और वीजा शुल्क से India का कारोबारी वर्ग और तमाम इंडस्ट्री के लोग परेशान हैं. India Government को ट्रंप Government के साथ अपने संबंधों को बेहतर करना चाहिए, ताकि हमारे युवाओं और कारोबारियों को बेवजह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े.
अलगाववादी नेता यासीन मलिक के उस हलफनामे पर, जिसमें उसने दावा किया कि आईबी के कहने पर उसने आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात की थी, आजम ने कहा कि यासीन मलिक जो कह रहे हैं, उस पर आईबी को स्पष्ट करना पड़ेगा कि क्या वास्तव में उसने उन्हें हायर किया था या नहीं. मलिक के हलफनामे पर स्पष्टीकरण सिर्फ आईबी ही दे सकती है.
कश्मीर के हालात पर सवाल उठाते हुए मोहम्मद आजम ने कहा कि Government की कश्मीर नीति स्पष्ट नहीं है. आर्टिकल 370 हटाने, GST और नोटबंदी जैसे फैसलों के बाद भी कश्मीर से आतंकवाद खत्म नहीं हुआ. कश्मीर में आज भी आतंकियों से मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. हमारी संवेदनाएं सेना के साथ हैं और हमें उनके शौर्य पर गर्व है, लेकिन Government को अपनी कश्मीर और आतंकवाद विरोधी नीति की समीक्षा करनी चाहिए.
चुनाव आयोग की ओर से कई Political दलों का पंजीकरण रद्द किए जाने पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग अब ‘जुगाड़ आयोग’ बन गया है. यह ऐसे कदम उठा रहा है, जिनसे भाजपा को फायदा हो. चुनाव आयोग भाजपा का एजेंट बन गया है. लोकतंत्र में हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. संवैधानिक संस्था होने के नाते आयोग को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए और किसी पार्टी के दफ्तर से नहीं चलना चाहिए.
सैम पित्रोदा के बयान कि Pakistan मुझे घर जैसा लगता है पर मोहम्मद आजम ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि Samajwadi Party का रुख साफ है कि Pakistan दुश्मन मुल्क है. हम हमेशा कहते रहे हैं कि पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध अच्छे होने चाहिए, लेकिन Pakistan को भी शांति की पहल करनी होगी. India अगर शांति की बात करता है तो Pakistan को भी शांति का जवाब देना चाहिए. सपा का मानना है कि दुश्मन से किसी तरह की बातचीत नहीं हो सकती.
‘जेन-जी राहुल गांधी और अखिलेश यादव के घर में आग लगा देंगे’, भाजपा नेता सुब्रत पाठक के इस बयान पर सपा प्रवक्ता ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सुब्रत पाठक 2024 की अपनी हार भूल नहीं पा रहे हैं. युवा आज केंद्र और राज्य Government से नाराज हैं. जगह-जगह धरने और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि जेन-जेड Government के खिलाफ है, विपक्ष के खिलाफ नहीं.
–
पीएसके
You may also like
सिंह राशि वाले हो जाएं तैयार! 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लाएगा धन-दौलत की बरसात, लेकिन ये खतरा रहेगा सिर पर
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी` मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…
Asia Cup 2025, IND vs PAK: सुपर फोर के मैच नंबर 2 में किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच?
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी विरोधी दल भी देख सकते हैं : सुवेंदु अधिकारी
जुबीन गर्ग के निधन पर असम में तीन दिन का राजकीय शोक, सरसजाई में अंतिम दर्शन