New Delhi, 26 सितंबर . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Friday को रूस के उपPrime Minister दिमित्री पात्रुशेव से New Delhi स्थित कृषि भवन में मुलाकात की. इस दौरान रूस के उप कृषि मंत्री सहित प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा. इस बैठक में कृषि, विज्ञान, तकनीक, नवाचार, शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि रूस के उपPrime Minister और उनकी पूरी टीम के साथ अत्यन्त सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक बैठक हुई. हमने कृषि एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार को संतुलित करने और तकनीकी साझेदारी को और मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की. India के आलू और अनाज को रूस में प्रवेश मिले, उसके लिए चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि हमारे मत्स्य क्षेत्र जिसमें निर्यात की काफी संभावनाएं हैं, हमने उस पर भी चर्चा की है. पोल्ट्री उत्पादों के निर्यात और रूस के बाजार में हमारी पहुंच बने, इस पर भी बातचीत हुई. मुझे विश्वास है कि फाइटो-सेनेटरी मानक और नॉन टैरिफ बाधाओं से जुड़े मामलों का शीघ्र ही समाधान होगा. हमने शोध और नवाचार पर भी बात की.
आईसीएआर और उसके समकक्ष संस्था के बीच व्यापक सहयोग पर चर्चा जारी है ताकि हम आपस में विज्ञान और तकनीक का आदान-प्रदान कर सकें. इन विषयों पर बहुत सकारात्मक दृष्टिकोण से बातचीत हुई है.
शिवराज सिंह ने कहा कि India के विद्यार्थियों के रूस में अध्ययन और रूस के विद्यार्थियों के India के कृषि संस्थानों में अध्ययन को लेकर भी बातचीत हुई और इस पर सहमति बनी.
रूस ने चार भारतीय विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव भी दिया है. India में भी फेलोशिप का लाभ रूस के छात्रों को भी मिलेगा. इससे दोनों देशों के बीच शैक्षणिक-अकादमिक ही नहीं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा. उसके साथ बीज और कृषि तकनीक आधारित सामाधानों पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.
आखिर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रूस के समर्थन और सहयोग से व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों का निश्चित रूप से समाधान निकलेगा और इसका लाभ हमारे किसानों, उपभोक्ताओं और दोनों देशों के नागरिकों को मिलेगा. रूस और India की मित्रता, शांति और स्थिरता के लिए भी आवश्यक है.
India की ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना है कि सारी दुनिया ही हमारा परिवार है. इसी भाव से हम अपने राष्ट्र हितों का संरक्षण करते हुए रूस के साथ व्यापार, नवाचार, खाद्य सुरक्षा व शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर रूप से मिलकर काम करेंगे.
–
एसके/वीसी
You may also like
आशा लकड़ा ने किया शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय