संयुक्त राष्ट्र, 11 जुलाई . संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञ के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध को अस्वीकार्य बताया.
दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों पर प्रतिबंध लगाना खतरनाक है. यह बयान फ्रांसेस्का अल्बानीज पर अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब में आया. अल्बानीज फिलिस्तीन में यूएन की विशेष रिपोर्टर (प्रतिवेदक) के तौर पर काम करती हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि सदस्य देशों को अपने विचार रखने और विशेष प्रतिवेदकों की रिपोर्टों से असहमत होने का पूरा अधिकार है, लेकिन हम उन्हें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संरचना के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. विशेष प्रतिवेदकों या किसी अन्य संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ या अधिकारी के विरुद्ध एकतरफा प्रतिबंधों का प्रयोग अस्वीकार्य है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि अल्बनीज, अन्य सभी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों की तरह, एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ हैं. उन्हें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने नियुक्त किया है और वे जेनेवा स्थित परिषद को रिपोर्ट करते हैं.
दुजारिक ने कहा कि विशेष प्रतिवेदक संयुक्त राष्ट्र महासचिव को रिपोर्ट नहीं करते हैं, जिनका उन पर या उनके कार्य पर कोई अधिकार नहीं होता है.
वाशिंगटन ने Wednesday को फिलिस्तीनियों के खिलाफ कथित इजरायली मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच में भूमिका के लिए अल्बानीज पर प्रतिबंधों की घोषणा की. यह कदम गाजा में चल रहे इजरायली सैन्य अभियानों के बीच उसके द्वारा किए गए कथित युद्ध अपराधों की अंतरराष्ट्रीय जांच को रोकने के वाशिंगटन के नवीनतम प्रयासों का प्रतीक है.
ये प्रतिबंध अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फरवरी में हस्ताक्षरित एक कार्यकारी आदेश के बाद लगाए गए हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के खिलाफ दंडात्मक उपायों को अधिकृत किया गया था, जिसे प्रशासन ने संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल को निशाना बनाकर की गई ‘अवैध और निराधार कार्रवाई’ बताया था.
–
पीएसके/केआर
The post संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञ पर अमेरिकी प्रतिबंध अस्वीकार्य : यूएन प्रवक्ता first appeared on indias news.
You may also like
UGC NET Result Date 2025: यूजीसी नेट का रिजल्ट कब आएगा? क्या कहता है ugcnet.nta.nic.in पर पिछले साल का ट्रेंड
महाराष्ट्र: स्कूल में पीरियड्स चेक करने के लिए लड़कियों के कपड़े उतरवाने का आरोप, दो अभियुक्त गिरफ़्तार
अमेरिकी संसद में पेश हुआ 500% टैक्स बिल! भारत-रूस दोस्ती से बढ़ा तनाव , जानिए आम भारतीयों और ट्रेड पर इसका क्या प्रभाव होगा ?
Sawan 2025: बाबा धाम कांवरिया पथ पर बिहार सरकार ने बनवाई आधुनिक टेंट सिटी, जानें सुविधाएं
बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रुपइया... WWE स्टार का पैसों के लिए पिता से धोखा, जानिए कैसे बना धनकुबेर ?