रत्नागिरी, 14 मई . महाराष्ट्र के गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर राज्य की आंतरिक सुरक्षा के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पिछले 2 से ढाई वर्षों में महाराष्ट्र को अशांत करने की लगातार कोशिशें हुई हैं.
कदम ने एक बयान में कहा, “चाहे मॉक ड्रिल की बात हो या आंतरिक सुरक्षा की, हम सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रहे हैं. पिछले 2 से ढाई वर्षों में महाराष्ट्र को अशांत करने की लगातार कोशिशें हुई हैं, चाहे आंतरिक राजनीति के जरिए, शहरी नक्सलियों के जरिए, वास्तविक नक्सलियों के जरिए या हिंदू-मुस्लिम मुद्दों के नाम पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करके. जिसने भी ऐसी गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की, हमने उन्हें रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की.”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले पांच-छह महीनों के भीतर हमने सबसे अधिक कार्रवाई नक्सलियों पर की है. इसके अलावा, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी कार्रवाई की गई है, पिछले कुछ समय में 450 से अधिक बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. हमारी सरकार ने इस तरह की कार्रवाई को पिछले 2 से ढाई वर्षों में अंजाम दिया है. राज्य सरकार ने केंद्र से मिले निर्देशों के अनुसार काम किया है.”
गृहराज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, “जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो हमने भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने वाली सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी. चाहे वह भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक या डिजिटल बातचीत हो. हम हर चीज पर लगातार नजर रखते थे. हमने पिछले एक से डेढ़ महीने में साइबर गतिविधियों में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार थे. इस घटनाक्रम का फायदा उठाकर लोगों के बीच गलतफहमी पैदा करने वाले लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स फ्रीज किए गए. साथ ही कुछ यूट्यूब चैनल और वेबसाइट को भी बैन किया गया.”
उन्होंने आगे कहा, “जिन्होंने भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की तारीफ की या ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारों का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा गया है. साथ ही ऐसा करने वाले लोगों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.”
–
एफएम/केआर
You may also like
Rajasthan: वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के लिए बोल दी ऐसी बात की पार्टी के बड़े नेता हो सकते हैं उनसे...
Telecom Sector India : भारत में दूरसंचार संविदा कर्मचारियों की कमाई में उछाल, मासिक वेतन बढ़कर 25,225 रुपये पहुंचा
Operation Sindoor- भारत से कितना ताकतवर हैं तुर्किए, जानिए पूरी डिटेल्स
Health: आयरन से भरपूर होते हैं ये 5 खाद्य पदार्थ, जरूर करें अपनी डाइट में शामिल
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत घटा, खर्च में हुई बढ़ोतरी