भंडारा, 17 अगस्त . कांग्रेस नेता और विधायक नाना पटोले ने कथित वोट चोरी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवालों को सही करार दिया है. चुनाव आयोग पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है.
पटोले ने से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है. यह स्पष्ट हो चुका है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. Supreme court ने भी चुनाव आयोग को फटकार लगाई है और कहा है कि ईसीआई ने अपनी वेबसाइट से वोटर लिस्ट गायब की और जिंदा लोगों को मरा दिखा दिया. अगर आप (ईसीआई) इस तरह से वोटर लिस्ट में ही गड़बड़ करते हो तो आप चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी करने का दावा कैसे कर सकते हो? राहुल गांधी जनता की आवाज के साथ ही लोगों का वोट बचाने के लिए और वोटों की चोरी करने वालों को सबक सिखाने के लिए रास्ते पर निकले हैं. Supreme court इसमें सच सामने लाएगी और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है.
बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर पटोले ने कहा, “लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार प्राप्त होना चाहिए; अपने वोट से लोगों को सरकार लानी चाहिए. केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग वोट की चोरी कर रही है. जनता के वोट के अधिकार के लिए राहुल गांधी ने पदयात्रा निकाली है.”
उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा अधिकार लोगों के वोटों का होता है. भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से लोगों के वोट चोरी करने का काम कर रही है. लोगों को वोट का अधिकार मिलना चाहिए; यह लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं. राहुल गांधी को हम सबका समर्थन है; लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार होना चाहिए. अपने मतों से लोगों को सरकार बनानी चाहिए, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में ऐसा होता नहीं दिखा है.”
–
एएसएच/केआर
You may also like
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
अलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3: क्या चिशिया की वापसी नहीं होगी?
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप