मैनपुरी, 8 नवंबर . मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं पर अत्याचार दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं. सपा से भाजपा घबराई है. मूल मुद्दे से भटकाने के लिए बड़े प्लेटफार्म से छोटी बातें कर रहे हैं.
डिंपल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. अगर आप एनसीआरबी के आंकड़े के देखेंगे तो पता चलेगा कि महिलाओं के अत्याचार और उत्पीड़न के मामले दोगुनी गति से बढ़ रहे हैं. वास्तव में भारतीय जनता पार्टी कहीं न कहीं समाजवादी से घबराई हुई है. इस वजह से सीम अनाप-शनाप बोल रहे हैं. जो मूल मुद्दे हैं, उसे पर ध्यान न देते हुए बड़े-बड़े प्लेटफार्म से छोटी-छोटी बातें कर रहे हैं.
बनारस में लगे पोस्टर, जिसमें अखिलेश यादव को कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखा गया है, पर डिंपल ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि किस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं और किसने लगाया है, तो मैं क्या कह सकती हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी-करहल विधानसभा के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, लोकसभा में भी आए थे. बगल से दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री आए थे, अच्छी बात है यहां आकर देखें कि खाद की यहां कितनी किल्लत है, किस तरह किसान परेशान घूम रहे हैं किस तरह किसानों के खाद की कालाबाजारी हो रही है.आएं और जनता से जुड़े मुद्दे को सुलझाने का काम करें, ये अच्छी बात हैं.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई.
—
विकेटी/
The post first appeared on .
You may also like
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन
हरियाणा के सरकारी कार्यालयों पर लगेंगे बिजली के प्रीपेड मीटर
जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, पुलिस ने जलती आग से निकालकर पहुंचाया अस्पताल
भीलवाड़ा में 10,340 करोड़ के 143 एमओयू, 23 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
पेंशनभोगियों ने जानी डिजिटल जीवित प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया