संभल, 15 जुलाई . उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य रूप से असमोली के शहवाजपुर गांव की रहने वाली मेहरुल निशा उर्फ परी, उसकी दो सहेलियां महक और हिना तथा जरार आलम शामिल हैं. इन पर आरोप है कि ये लोग सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री अपलोड कर रहे थे.
स्थानीय विद्यार्थियों ने इस गंदे खेल की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद असमोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने छापेमारी कर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण भी बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी ‘महक परी’ 143 नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते थे, जिसके जरिए वे अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करते थे. इस गतिविधि से वे हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई कर रहे थे. सस्ती लोकप्रियता और पैसे के लालच में इन लोगों ने सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और आपत्तिजनक सामग्री डालना शुरू किया था, जो समाज में अश्लीलता और अराजकता फैलाने का कारण बन रहा था. चारों आरोपियों की पहचान करके पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
एसपी कृष्ण विश्नोई ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अश्लीलता या गाली-गलौज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा, “ऐसे लोग जो सस्ती लोकप्रियता के लिए समाज में गंदगी फैलाते हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. लोग सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
–
एकेएस/जीकेटी
The post उत्तर प्रदेश : संभल में सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
आज किस मूलांक पर बरसेगी किस्मत की कृपा? मूलांक 7 को मिलेगा भाग्य का साथ, 5 वालों को रहना होगा सतर्क, पढ़ें 16 जुलाई का अंक राशिफल
विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट रिटायरमेंट के लिए मजबूर किया गया?
42 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन को मिला बड़ा टी20 कॉन्ट्रैक्ट, अब इस लीग में दिखाएंगे अपना जलवा
मजेदार जोक्स: एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा
पंजाब बॉर्डर से अब पहले से ज्यादा अंदर तक घुसपैठ, पाकिस्तानी ड्रोन फिर से भारत में गिरा रहे ड्रग्स और हथियार