Next Story
Newszop

लोजपा ने दिल्ली पुलिस से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

Send Push

नई दिल्‍ली, 21 जुलाई . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने दिल्ली पुलिस से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का औपचारिक अनुरोध किया है. पार्टी ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात की गई है.

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके बाजपेयी ने से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी दी जा रही है. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता चिंतित रहते हैं. हम लोगों ने गृह मंत्री से इसकी शिकायत की. हम लोगों ने चिराग पासवान को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है. गृह मंत्रालय ने कमिश्नर दिल्ली पुलिस को इसे फॉरवर्ड किया.

उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मीटिंग की और सब विस्‍तार से बताया. हम लोगों ने उनको एक प्रेजेंटेशन दिया है, जो सिक्योरिटी थ्रेट मिला था. चिराग पासवान को धमकियां मिलती रही हैं. कमिश्नर ने शीघ्र ही समाधान करने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा कि उभरते हुए युवा नेता की जान को खतरा है. वह कैबिनेट मंत्री हैं, इसलिए केंद्र सरकार को सावधानीपूर्वक इस पर जल्‍द फैसला करना चाहिए, यही हमारी मांग है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. समस्तीपुर पुलिस ने आरोपी को बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया है. सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग बॉलीवुड के एक्टर भी रह चुके हैं.

सिनेमा जगत से करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान इस वक्त अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं. चिराग पासवान ने Lok Sabha चुनाव में हाजीपुर सीट से जीत हासिल की थी.

एएसएच/एबीएम

The post लोजपा ने दिल्ली पुलिस से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now