New Delhi, 7 अक्टूबर . फिलीपींस में इन दिनों कुदरत कहर बनकर टूट पड़ी है. एक बार फिर से फिलीपींस में धरती कांपी है. 7 अक्टूबर को 10 बजकर 25 मिनट पर 4.9 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए.
इस झटके में जानमाल की कितनी क्षति हुई, इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. भूकंप की गहराई 80 किलोमीटर मापी गई.
फिलीपींस में इससे पहले भूकंप के साथ-साथ ज्वालामुखी विस्फोट की घटना भी सामने आई. 30 सितंबर को भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. भूकंप की इस घटना में करीब 72 लोगों की मौत हुई थी, जबकि घायलों का शुरुआती आंकड़ा 300 बताया गया था.
हफ्तेभर पहले आए इस भूकंप से 170,000 से अधिक निवासी प्रभावित हुए. फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, जो भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधि के लिए एक्टिव माना जाता है.
इससे पहले जो भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे, उसे लेकर फिलीपींस ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि Tuesday रात से 600 से ज्यादा झटके दर्ज किए गए. यही कारण है कि फिलीपींस में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई.
India के Prime Minister Narendra Modi ने भी फिलीपींस में आए भूकंप पर दुख जताते हुए कहा था कि फिलीपींस में आए भूकंप से हुई जान-माल की हानि और व्यापक क्षति के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस कठिन समय में India फिलीपींस के साथ एकजुटता से खड़ा है.
ओसीडी के उप-प्रशासक और सहायक सचिव बर्नार्डो राफेलिटो एलेजांद्रो ने ब्रीफिंग में बताया कि भूकंप का केंद्र बोगो शहर से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, 5 किलोमीटर की गहराई में था. बोगो शहर में 30 लोगों की मौत हुईं. इसी तरह मेडेलिन शहर में 10, सैन रेमिगियो शहर में 22, तबोगोन शहर में पांच और सोगोड और तबुएलन नगर पालिकाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
–
केके/वीसी
You may also like
योगी ने बांटे लैपटॉप और सिलाई मशीन, बोले- 'जहां नारी पूजी जाती है, वहां देवता बसते हैं!'
CWC 2025: सोभना मोस्टरी का अनोखा सेलिब्रेशन हुआ वायरल, अर्द्धशतक जड़कर दिखाया खास अंदाज़; VIDEO
Amazon Diwali Special Sale: अमेजन पर शुरू हुई दिवाली सेल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स
दीपावली से पहले अजमेर में बड़ी कार्रवाई, 1,900 किलो नकली खाद्य सामग्री नष्ट
दिल्ली में भारी बारिश से उड़ानें प्रभावित, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी