Next Story
Newszop

कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात सकारात्मक, इंडिया गठबंधन की रणनीति पर हुई चर्चा : तेजस्वी यादव

Send Push

पटना, 15 अप्रैल . बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात के बाद मंगलवार को पटना लौटे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक सकारात्मक रही. तेजस्वी ने बताया कि इस दौरान इंडिया गठबंधन की रणनीति, बिहार के मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई.

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात हुई. बैठक बहुत अच्छी रही. हमने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.”

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की, जिनकी सेहत अब पहले से बेहतर है. तेजस्वी ने कहा, “पिता जी जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे.”

आगामी 17 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की प्रस्तावित बैठक के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पहले से तय कार्यक्रम है. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ गठबंधन की रणनीति को और मजबूत करने पर चर्चा होगी. हमारा उद्देश्य बिहार और देश के लोगों के लिए एक साझा विजन तैयार करना है.

महागठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने साफ किया कि उनकी प्राथमिकता बिहार के ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा, “हमारा फोकस इस बात पर है कि बिहार को बेरोजगारी, अपराध, पलायन और गरीबी से कैसे मुक्ति दिलाई जाए. गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा होती रहती है, यह कोई नई बात नहीं है. हमारी मुलाकातें लगातार हो रही हैं और यह प्रक्रिया चलती रहेगी.”

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें निशांत ने दावा किया था कि इस बार एनडीए को 2010 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “वह क्या बोल रहे हैं, उस पर हमे कुछ नहीं कहना. लेकिन एक बात साफ है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है. लोग एनडीए से मुक्ति चाहते हैं. बिहार को बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और गरीबी से मुक्ति चाहिए, और इसके लिए इंडिया गठबंधन ही एकमात्र विकल्प है.”

तेजस्वी यादव ने बिहार में बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का लक्ष्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, अपराध पर लगाम लगाना और पलायन को रोकना है. हमारा विजन साफ है. हम बिहार को एक नई दिशा देना चाहते हैं. इसके लिए हम गठबंधन के सभी सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे जनता के बीच जाएं और गठबंधन के विजन को घर-घर तक पहुंचाएं. बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है और इंडिया गठबंधन उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

एकेएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now