आजमगढ़, 25 सितंबर . उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां सिधारी हाइडिल चौराहा से कुछ दूर 7 वर्षीय बालक का शव बोरे में पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने एक परिवार पर बच्चे की हत्या का शक जताया.
शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए Police को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
शव की शिनाख्त पठान टोली निवासी शाजेब अली के रूप में हुई. शाजेब अली एक दिन पहले से लापता हो गया था, जिसकी सूचना social media पर वायरल हो चुकी थी. परिजन लगातार उसकी खोजबीन में लगे थे और Police को भी सूचित किया गया था. इसी बीच Thursday को उसकी लाश बरामद होने से दहशत फैल गई.
घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, तुरंत भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. दुकानें खुलने का समय होने की वजह से भीड़ और बढ़ गई. मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया. इस दौरान बच्चे की हत्या का शक पास में रहने वाले एक हिंदू परिवार पर जताया गया.
सूचना पर एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में भारी Police फोर्स मौके पर पहुंच गई. Police ने भीड़ को नियंत्रित करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी.
आजमगढ़ वरिष्ठ Police अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जा रही है.
प्राथमिक जांच में हत्या के मामले में संलिप्तता की आशंका है. संबंधित परिवार तथा आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
167 मिलियन साल पहले का डरावना शिकारी, करता था छोटे डायनासोर का शिकार
गुरग्राम के सरहौल टोल पर जाम से निपटने के लिए बनेगा 'ट्रैफिक आईलैंड', 400 से अधिक बेरीकेड लगाए
“सब ठीक होने वाला है…” पवन सिंह से रिश्ता सुधारने के लिए ज्योति सिंह लखनऊ में करेंगी मुलाकात
राजस्थान: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के निधन पर अशोक गहलोत और सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
Action In Cough Syrup Death Case: कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने लिया एक्शन; कायसन फार्मा की 19 दवाइयां देने पर रोक, ड्रग कंट्रोलर भी सस्पेंड