लखनऊ, 6 अगस्त . समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के भ्रष्टाचार को दर्शाता है.
फखरुल हसन चांद ने से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने स्मार्ट शहरों का सपना दिखाया था. आज वो स्मार्ट शहर कहां हैं? लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों में जलभराव की समस्या साफ दिखाई देती है. यह किसी न किसी रूप में भाजपा के भ्रष्टाचार को दर्शाता है. वाराणसी और प्रयागराज को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर खरबों रुपए खर्च किए गए. उसके बाद भी जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. यह भाजपा का भ्रष्टाचार है जो जलभराव के रूप में सामने आया है.
फखरुल हसन चांद ने से बातचीत में कहा कि एक भाजपा प्रवक्ता को महाराष्ट्र में न्यायाधीश नियुक्त करने की कथित तौर पर सिफारिश की गई है. यह बेहद गंभीर मामला है. अगर भाजपा प्रवक्ता या सदस्य बनना न्यायाधीश बनने की योग्यता बन जाता है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है. देश की सर्वोच्च अदालत को इस मुद्दे पर विचार करना चाहिए. जहां तक राहुल गांधी पर Supreme court की टिप्पणी का सवाल है, समाजवादी पार्टी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती.
उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति किसी विचारधारा से प्रभावित नहीं होता. सभी जगह पर हर विचारधारा के लोग होते हैं. यह कहना कि एक विचारधारा के लोग एक ही जगह होंगे, यह संभव नहीं होगा. देश की न्यायपालिका में संविधान और कानून पर फैसला होता है.
उन्होंने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर दुख जताया. हसन चांद ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया जी ने हिमालय, पहाड़ों और नदियों को बचाने की बात कही थी. भविष्य के लिए पहाड़ों को संरक्षित करना चाहिए. सपा इस घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त करती है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करती है. सरकार से उम्मीद करती है कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का कार्य जारी रखेगी.
चांद ने गुजरात में यूसीसी को लेकर कहा कि यूसीसी, हिंदू-मुसलमान, लव जिहाद और मदरसा भाजपा के एजेंडे में शामिल हैं. उन्होंने सवाल किया कि भाजपा के एजेंडे में रोजगार क्यों नहीं होता. गुजरात में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां की सरकारें पूरी तरह से विफल हैं.
उन्होंने ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की धमकी को लेकर कहा कि वैश्विक बाजार पर अमेरिका कब्जा करना चाहता है. अमेरिका की दादागिरी सभी राष्ट्र देख रहे हैं, लेकिन हमें अपनी विदेश नीति के बारे में भी सोचने की जरूरत है. अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे कैसे निपटा जाए, इसका तरीका सरकार को निकालना चाहिए. अमेरिका से इस मुद्दे पर बातचीत करने की जरूरत है, वार्ता से ही समाधान निकलता है.
बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी किसी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है. शुभेंदु के साथ जो घटना हुई वह अफसोसजनक है. शुभेंदु अधिकारी के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कई बार वह कार्यकर्ताओं से बहस कर लेते हैं. यह किसी विपक्ष के जिम्मेदार नेता की भूमिका नहीं होती है. शुभेंदु अधिकारी को अपने आचरण में सुधार करना चाहिए.
–
एएसएच/डीएससी
The post उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात भाजपा के भ्रष्टाचार को दिखाते हैं: फखरुल हसन चांद appeared first on indias news.
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे