Next Story
Newszop

इब्राहिम और सारा अली खान स्विट्जरलैंड में मना रहे छुट्टियां , भाई के लिए फोटोग्राफर बनीं अदाकारा

Send Push

मुंबई, 13 अप्रैल . बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान न केवल स्विट्जरलैंड की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं, बल्कि वह अपने भाई इब्राहिम अली खान के लिए फोटोग्राफर बनकर एक आदर्श बहन की भूमिका भी निभा रही हैं.

भाई-बहन की यह जोड़ी इस समय आल्प्स में छुट्टियां मना रही है. इस दौरान अभिनेत्री का एक और पक्ष भी दिखा. अभिनेत्री अपने छोटे भाई के लिए इन-हाउस फोटोग्राफर बन गई हैं. सारा अपने भाई इब्राहिम के बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं.

रविवार को इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए पोज देते दिखे. दूसरी तस्वीर में सारा और इब्राहिम साथ बैठे नजर आ रहे हैं. आखिरी तस्वीर में इब्राहिम कैमरे की ओर देख रहे हैं.

भाई-बहन की यह जोड़ी एक करीबी रिश्ता साझा करती है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सुनहरे पलों की झलकियां प्रशंसकों से शेयर करते हैं. फैंस भी इस सिब्लिंग बॉन्ड के मुरीद हैं.

पिछले महीने, सारा अली खान ने अपने छोटे भाई के लिए उसके जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था. साथ ही इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर प्यारा सा संदेश शेयर किया था. उन्होंने इब्राहिम की फिल्म का एक क्लिप शेयर किया. यह क्लिप उनकी पहली फिल्म “नादानियां” की विशेष स्क्रीनिंग का था.

सारा ने क्लिप को कैप्शन देते हुए लिखा, “मेरे छोटे भाई, मैं हमेशा तुम्हारा साथ देने का वादा करती हूं और तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर बनूंगी. तुम हमेशा मेरी आंखों में एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते हुए देखेगी. फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है…”

“नादानियां” को लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने सराहा तो कइयों ने खामियां भी निकालीं. इस दौरान भी सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ मजबूती से खड़ी रहीं.

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर म्यूजिक वीडियो री शेयर करते हुए लिखा था, ‘भाई, तुम धमाका करना कब बंद करोगे.

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now