नोएडा, 6 अक्टूबर . गौतमबुद्धनगर यातायात Police ने 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर महत्वपूर्ण यातायात निर्देश जारी किए हैं. समाज सुधारक और दलितों के नेता कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.
भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए Police प्रशासन ने शहरवासियों को पहले से सचेत करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है. यातायात Police ने बताया है कि कार्यक्रम के दौरान एक्सप्रेस-वे और उससे जुड़े कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया जा सकता है.
Police की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाले वाहन यदि दलित प्रेरणा स्थल के पास यातायात दबाव का सामना करेंगे, तो उन्हें महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से वाहन अट्टा चौक, रजनीगंधा चौक और सेक्टर-15 गोलचक्कर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. यदि एक्सप्रेस-वे पर गेट संख्या- 4 के पास दबाव बढ़ता है तो वाहन चालकों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से रजनीगंधा चौक और सेक्टर-15 गोलचक्कर अथवा सेक्टर-18 अंडरपास से एलिवेटेड रोड का उपयोग किया जा सकेगा.
वहीं, नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को भी असुविधा से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. डीएनडी और फिल्मसिटी फ्लाईओवर के पास भीड़ बढ़ने पर यातायात को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
Police ने आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था भी घोषित की है. यात्री बसों को डीएनडी टोल के पास बाईं ओर सड़क किनारे पार्क कराया जाएगा. परी चौक, सेक्टर-37 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आने वाले हल्के वाहन दलित प्रेरणा स्थल के गेट संख्या- 1 के भीतर पार्क किए जाएंगे. दिल्ली से आने वाले वाहनों को फिल्मसिटी की मल्टीलेवल पार्किंग में रोका जाएगा, जबकि कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सेक्टर-95 स्थित गंदानाला के पास की अंडरग्राउंड पार्किंग निर्धारित की गई है.
यातायात Police ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. साथ ही, आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर सर्विस के वाहनों को सुरक्षित और त्वरित मार्ग दिया जाएगा. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, पीएम मोदी ने की बातचीत
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती
जन्मदिन विशेष : शरद केलकर ने सिर्फ चार दिन में तैयार किया 'शिवाजी महाराज' का किरदार
वन मंत्री ने किया 28वीं राज्य-स्तरीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
वाराणसी: रोहनिया मड़ाव में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में गिरा ठेकेदार, मौत