मुंबई, 10 नवंबर . हिंदी और पंजाबी भाषा में अपने शानदार परफॉर्मेंस और गानों से प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले गायक- अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपना जादू चलाने के लिए अबू धाबी पहुंचे.
अबू धाबी में उन्होंने दर्शकों को ‘तू मुझे कबूल मैं तुझे कबूल’ गाना नए अंदाज में सुनाया. अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और नागार्जुन स्टारर ‘खुदा गवाह’ फिल्म के मूल गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है. पुराने लिरिक्स के साथ दिलजीत ने नए म्यूजिक का तड़का लगाकर गाने को गाया, जिस पर वहां उपस्थित भीड़ बेहद उत्साहित नजर आईं.
दोसांझ इससे पहले जयपुर टूर के दौरान देशप्रेम का इजहार करते नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पगड़ी हम सबकी शान है.’ अपनी आवाज से दिल जीतने वाले गायक-अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक रील शेयर की. रील में दिलजीत के साथ मंच पर एक प्रशंसक भी नजर आ रहा है, जो पारंपरिक राजस्थानी पगड़ी पहने हुए था.
वीडियो में दिलजीत कहते नजर आ रहे हैं, “इनकी पगड़ी के लिए जोरदार तालियां. ये पगड़ी हमारी शान है, ये हमारे देश की खूबसूरती है. पगड़ी हमारा गौरव है. हर दो-तीन चार घंटे बाद हमारी बोली, खाना बदल हो जाता है. ये हमारे देश की खूबसूरती है. कोई जयपुर से है, कोई गुजरात, दिल्ली से है, हरियाणा से है, पंजाब से है. हम सबसे प्यार करते हैं और हम सब देश को प्यार करते हैं. दोसांझ ने आगे कहा, मेरे मारवाड़ी भाइयों के लिए तालियां बजाएं.”
दिलजीत अबू धाबी दौरे से पहले भारत के 10 शहरों के दौरे पर निकले थे. दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में परफॉर्मेंस दे चुके हैं.
इस बीच दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो गायक अभी अपने कन्सर्ट को लेकर व्यस्त हैं. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ”भूल भुलैया 3” का टाइटल ट्रैक “हरे राम” को दिलजीत ने खास अंदाज में पेश किया है. ट्रैक की सबसे अलग बनाने वाली बात यह है कि इसमें इंटरनेशनल सनसनी पिटबुल ने रैप ‘हरे राम-हरे कृष्ण’ मंत्र संग ब्लेंड किया है, जबकि पंजाबी पावरहाउस दिलजीत दोसांझ ने अपनी अनूठी शैली पेश की है और नीरज श्रीधर ने हिंदी गायन को संभाला है.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
मजेदार जोक्स: पत्नी ने अंग्रेजी की किताब
बाल ठाकरे से कितनी अलग है उद्धव की राजनीति, मुस्लिमों के क़रीब जाने का क्या मिलेगा फ़ायदा?
मजेदार जोक्स: पापा एक बात बोलूं…
Budh Pradosh Vrat Katha, Time 2024: शाम में इस मुहूर्त में पढ़ें बुध प्रदोष व्रत कथा, हर कष्ट से मिल जाएगी मुक्ति
मजेदार जोक्स: संता इंटरव्यू देने जाता है..