नई दिल्ली, 12 अप्रैल . दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दो वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की.
यह कार्रवाई शास्त्री पार्क थाना पुलिस टीम ने की. पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इसके अलावा, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक अन्य मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.
जानकारी के अनुसार, 5 अप्रैल को शास्त्री पार्क थाने में वाहन चोरी की दो शिकायतें दर्ज की गई थीं. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मंजीत तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
इस टीम में सब-इंस्पेक्टर रॉकी, हेड कांस्टेबल अमित मलिक, शिवराज, रोहित और कांस्टेबल ज्ञान को शामिल किया गया. यह टीम एसीपी सीलमपुर विक्रमजीत सिंह विर्क के दिशानिर्देश में कार्यरत थी और उसे चोरी किए गए वाहनों की जल्द से जल्द बरामदगी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
टीम ने विभिन्न तकनीकी सुरागों और मुखबिर तंत्र की सहायता से दो संदिग्ध एजाज उर्फ कल्लन (24 वर्ष) और समीर (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं.
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर एक अन्य मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर (डीएल 5 एससीई 9910), जिसे अपराध में उपयोग किया गया था, उसे भी बरामद किया गया.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (डीएल 11बी 3619) बरामद की, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (डीएल 5 एसबीएच 1481) के कलपुर्जे, जो पहले ही खोले जा चुके थे, भी जब्त किए गए.
पुलिस को आशंका है कि इनकी संलिप्तता अन्य चोरी के मामलों में भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है.
–
पीएसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
इस होटल में परोसी जाती है सोने की बिरयानी, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश ㆁ
बलरामपुर : ऐसी नगर पालिका जहां बारह वर्षों से नहीं है पेयजल सप्लाई की व्यवस्था, बोर के पानी से बुझ रही प्यास
बलरामपुर : दस दिवसीय संगीत, नाटक, चित्रकला और मेंहदी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Diabetes: यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन ㆁ
पानीपत के गांव मनाना की सरंपच पर लगे गबन के आरोप