बिलासपुर, 30 अगस्त . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लोक हितकारी स्वर्गीय काशीनाथ गोरे के स्मारिका का विमोचन करने सिम्स ऑडिटोरियम पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सबसे पहले भारतमाता की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर नमन किया. इसके बाद मोहन भागवत ने स्मारिका का विमोचन किया.
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने काशीनाथ गोरे को श्रद्धांजलि दी. उनके लोकहित कार्यों को स्मरण किया और उन्होंने कहा कि आजकल आरएसएस के 100 साल की चर्चा होती है पर ये 100 साल यहां तक कैसे पहुंचे, लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. सभी बाधाओं के साथ स्वयंसेवकों ने अपने संपर्क को बढ़ाया और संघ आगे बढ़ा. उन्होंने शुद्ध, कर्मठ और अनुशासन के साथ लगातार लोगों के संपर्क में रहकर स्वयं सेवा कर अपने कुटुंब को बढ़ाया. अपना कुटुंब पहले अपने घर से, फिर पड़ोस और उसके बाद देश और फिर इसलिए हम कहते हैं ‘वसुधैव कुटुम्ब’. ऐसा होता है स्वयंसेवक.
उन्होंने कहा कि काशीनाथ भी एक लोकहितकारी स्वयंसेवक थे. उन्होंने हर जगह अपना धर्म निभाया. संघ प्रमुख ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हर कोई काशीनाथ बन जाए, पर सभी को स्वयंसेवक होना चाहिए.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वर्गीय काशीनाथ गोरे को श्रद्धांजलि दी और उनका स्मरण कर पुरानी यादें साझा कीं. उन्होंने कहा कि जब वे प्रैक्टिसिंग डॉक्टर थे तब काशीनाथ पहुंचे और उन्हें एक देवार मोहल्ले ले जाकर एक ठेले में बैठा दिया, जहां चारों ओर सूअर ही सूअर थे.
उन्होंने कहा कि प्रैक्टिस करके Saturday को वहां जाता था और वहां के बच्चों एवं लोगों के लिए इलाज का प्रबंध करता था. उसके बाद से उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उस दिन से लोग मुझे शनिचर डॉक्टर कहने लगे. उस दिन से मेरा भाग्य जाग गया.
–
डीकेपी/
You may also like
स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से भारत के ग्रामीण कारीगरों और बुनकरों को मिलेगा आर्थिक सहारा : कौसर जहां
बाइक बोट घोटाले मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 394.42 करोड़ की चल-अचल संपत्तियां की कुर्क
ठोस जानकारी और सबूत के साथ भ्रष्टाचार की करें शिकायत : कुणाल घोष
ZIM vs SL: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन, 180 करोड़ का लक्ष्य