नई दिल्ली, 12 अप्रैल . ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. भाजपा नेता इसको लेकर ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
भाजपा विधायक हिरण्मय चटर्जी ने कहा, “मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी ने आग लगाई है. बंगाल के लोग चोर ममता कहते हैं और हम जिहादी ममता कहते हैं. वो बंगाल में आग लगाना, जले लोगों के खून में हाथ धोना चाहती हैं और अपनी कुर्सी को बचाना चाहती हैं. उनकी इस रणनीति को सभी ने देख लिया है. कुछ भी बड़ा होने पर वो हिंसा को बढ़ावा देती हैं और फिर विक्टिम कार्ड खेलेंगी कि देखो हमारे साथ क्या हो गया? वो खुद ही पुलिस मंत्री हैं और आज तक उनके डिपार्टमेंट का कोई ऑडिट नहीं हुआ. केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और गवर्नर को तुरंत आना चाहिए.”
बंगाल में वक्फ (संशोधन) विधेयक लागू नहीं करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ट्वीट पर भाजपा नेता तापस रॉय ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “वो कौन होती हैं कानून लागू करने वाली और नहीं करने वाली. ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं को वक्फ के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ममता प्रशासन की वजह से आज पश्चिम बंगाल में खून-खराबा हो रहा है. हिंसा में एक बाप-बेटे की हत्या कर दी गई, यह बहुत ही दुख की बात है.”
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा, मुख्यमंत्री खुद उकसाएंगी तो तनाव तो फैलेगा ही. वक्फ को लेकर ममता ने जो भाषण दिया, उसने लोगों को भड़काया. मुर्शिदाबाद में दंगे के समय पुलिस अगर अपना काम ठीक ढंग से करती तो ऐसी दुखद स्थिति नहीं होती. आज जो हिंसा मुर्शिदाबाद में हुई है, वो जल्द ही और जगह भी फैल सकती है. आंदोलन के नाम पर इस तरह का तोड़फोड़ करना, दुकानों को लूटना और पुलिस का इस पर चुप रहना गलत है. पुलिस खुद छिप रही है, ऐसे में जनता को सुरक्षा कौन देगा. पुलिस के छिपने के पीछे एक ही कारण है कि उन्हें दंगाइयों को कुछ नहीं करने का निर्देश दिया गया है.
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति के तहत हिंसा फैलाई जाने की बात कही. उन्होंने कहा, “वक्फ बिल के विरोध में हत्याएं हो रही हैं. मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की हत्या हुई है. वक्फ बिल के साथ इसका क्या संबंध था? वक्फ बिल किसी भी मुस्लिम के लिए खराब नहीं है, लेकिन तब भी इसे लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश हो रही है, जिसकी जिम्मेदार ममता बनर्जी हैं.”
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है. लेकिन पुलिस कह रही है कि कुछ नहीं हुआ है. वहां पर दो लोगों की हत्या हुई है. पूरे बंगाल से हिंदुओं को भगाने का प्रयास हो रहा है.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
नोएडा में पांच नए शहरों का निर्माण: स्मार्ट सिटी की ओर एक कदम
मोहम्मद शमी ने डुबाई SRH की लुटिया, 24 गेंदों में खर्च किए इतने रन की बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड
पीएम मोदी से पहले सीएम योगी शहर आकर ले सकते हैं तैयारियों का जायजा
अविविः स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी, 17 अप्रैल तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन
पति को टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिलाने की धमकी, पत्नी-प्रेमी की खौफनाक साजिश!..