Ahmedabad, 5 नवंबर . India के लीडिंग टेक्सटाइल मैन्युफैक्चर्रस में से एक आरएसडब्ल्यूएम ने Wednesday को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने 60 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई प्राप्त करने के लिए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड (एईएसएल) के साथ साझेदारी की है.
इस समझौते के तहत, एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी आरएसडब्ल्यूएम की एडिशनल पावर की जरूरत के लिए एईएसएल समग्र ग्रीन पावर वैल्यू चेन के प्रबंधन का काम देखेगा.
आरएसडब्ल्यूएम ने रिन्यूएबल ग्रीन जनरेशन कंपनी के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टवि स्कीम के तहत 60 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसके साथ Rajasthan में मौजूद कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रत्येक वर्ष 31.53 करोड़ यूनिट ग्रीन पावर सप्लाई की जा सकेगी.
इस एडिशन के साथ आरएसडब्ल्यूएम की कुल एनर्जी की जरूरत में रिन्यूएबल एनर्जी का योगदान वर्तमान के 33 प्रतिशत से बढ़कर भविष्य में 70 प्रतिशत हो जाएगा, जो कि इसके कुल एनर्जी मिक्स का दो-तिहाई हिस्सा होगा.
आरएसडब्ल्यूएम के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रिजू झुनझुनवाला ने कहा, “यह सफलता हमारे लॉन्ग-टर्म विजन सस्टेनेबिलिटी के साथ ग्रोथ को दर्शाती है. साथ ही, दूरदर्शी इंडस्ट्रियल लीडर के रूप में हमारी पहचान को मजबूत करती है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी एनर्जी से जुड़ी जरूरतों के 70 प्रतिशत हिस्से को रिन्यूएबल सोर्स से प्राप्त करना India के क्लीन एनर्जी मिक्स 31 प्रतिशत के नेशनल एवरेज से भी अधिक है, जिसके साथ आरएसडब्ल्यूएम रिस्पॉन्सिबल एनर्जी ट्रांजीशन में इंडस्ट्री बेंचमार्क लगातार सेट कर रहा है.”
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ कंदर्प पटेल ने कहा, “हम आरएसडब्ल्यूएम के साथ इस साझेदारी से बेहद खुश हैं. यह साझेदारी व्यवसायों के लिए सस्टेनेबिलिटी के अहम होने को दर्शाती है.”
पटेल ने आगे कहा, “कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए एक लीडिंग एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर होते हुए हमारी इनोवेटिव ऑफरिंग के जरिए हम इंडस्ट्रीज को डीकार्बनाइज करने में मदद करते हुए कैटेलिटिक रोल निभाने पर गर्व है.”
एईएसएल के कमर्शियल एंड इंडस्ट्रियल वर्टिकल कस्टमाइज्ड एनर्जी सॉल्यूशन के साथ बल्क इलेक्ट्रिसिटी यूजर्स को सर्विस प्रदान करते हैं. विश्वसनीय, प्रतिस्पर्धी मूल्यों पर और अधिक से अधिक ग्रीन पावर के साथ एईएसएल व्यवसायों को अलग-अलग सेक्टर्स में ऑपरेशनल और सस्टेनेबिलिटी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है. कंपनी ने अगले पांच वर्षों में 7000 मेगावाट के सीएंडआई पोर्टफोलियो का टारगेट सेट किया है.
आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा, “यह साझेदारी 60 करोड़ के इक्विटी इन्वेस्टमेंट के साथ हमारी सस्टेनेबिलिटी यात्रा में एक मील का पत्थर है. यह ग्लोबल क्लीन एनर्जी बेंचमार्क के साथ हमारे बेहतरीन काम करने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.”
उन्होंने आगे कहा कि हाइब्रिड पावर को इंटीग्रेट करते हुए आरएसडब्ल्यूएम न केवल अपने कार्बन फुटप्रिंट कम कर रहा है बल्कि लॉग्न-टर्म एनर्जी सिक्योरिटी और परिचालन कुशलता भी बढ़ा रहा है.
एईएसएल देश की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनी है, जो कि 26,705 सीकेएम और 97,236 एमवीए ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी के एक बड़े ट्रांसमिशन नेटवर्क के साथ देश के 16 राज्यों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाती है.
–
एसकेटी/
You may also like

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई उठा सकती है एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा: सूत्र

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से वरुण धवन का लुक रिवील और सतीश शाह की याद में फिर छलका राकेश बेदी का दर्द

5 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Nikki Tamboli Sexy Video : निक्की तंबोली ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग




