रांची, 14 अक्टूबर . Jharkhand Police ने इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक नक्सल उन्मूलन अभियान में सफलता हासिल की है. इस अवधि में कुल 266 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 30 नक्सलियों ने Police और सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इस वर्ष अब तक पूरे राज्य में मुठभेड़ की घटनाओं में 32 Naxalite मारे गए हैं. यह जानकारी Jharkhand के आईजी अभियान माइकल राज ने Tuesday को राज्य Police मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी रिपोर्ट में दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से सितंबर तक राज्यभर में चलाए गए अभियानों के दौरान विदेशों में बने 20 हथियारों सहित 157 हथियार जब्त किए गए. इनमें 58 हथियार ऐसे हैं, जो Police से लूटे गए थे. इसके साथ ही 11,950 कारतूस, 18,884 डेटोनेटर और 394 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. इन अभियानों के दौरान नक्सलियों के 37 ठिकाने ध्वस्त किए गए और 228 आईईडी निष्क्रिय की गईं.
इस अवधि में गिरफ्तार किए गए कुख्यात नक्सलियों में आरसीएम (टीएसपीसी) के अरविंद गंझू, आरसीएम (माओवादी) के जनफोजा एगरिया, जोनल कमांडर दीनू खेरवार, एसजेडसी (माओवादी) के शंकर गंझू और गणेश पासवान के अलावा पीएलएफआई और जेजेएमपी से जुड़े कई एरिया कमांडर शामिल हैं. Police का कहना है कि गिरफ्तार नक्सलियों में से अधिकांश लंबे समय से फरार चल रहे थे और कई पर लाखों रुपए के इनाम घोषित थे.
आईजी अभियान ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कई मध्यम और शीर्ष स्तर के सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सल हिंसा में लगातार गिरावट आई है. नक्सल उन्मूलन के लिए गठित विशेष टीमों ने तकनीकी निगरानी, सटीक खुफिया सूचना और फील्ड एक्शन के तालमेल से यह सफलता हासिल की है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
इस दिवाली कौन-सा स्मार्टफोन खरीदें? ₹10000 से ₹1 लाख तक, ये हैं हर बजट में बेस्ट फोन
उसने मेरे कंधे पर थपथपाया, फिर गोद में... मेट्रो में महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ कर रहा था अधेड़ उम्र का आदमी
चंकी पांडे और गोविंदा का मजेदार एपिसोड: नेपोटिज्म पर खुलासे
DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली के स्कूलों में प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी, 1180 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक
मायावती की बजाय आकाश आनंद को क्यों निशाना बना रहे अखिलेश यादव, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए वजह