Patna, 22 अक्टूबर . Union Minister और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार में महागठबंधन की स्थिति पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने महागठबंधन में एकता की कमी का दावा किया. इसके साथ ही, महागठबंधन के नेताओं पर समाज के वंचित वर्गों के साथ छल करने का आरोप लगाया.
चिराग पासवान ने Wednesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “महागठबंधन में इतनी गड़बड़ी चल रही है, लेकिन राहुल गांधी कहां हैं? क्या यह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नैतिक जिम्मेदारी नहीं थी कि वे बैठकर गठबंधन में अड़चनों को दूर करें? यह कांग्रेस की गंभीरता की कमी को दर्शाता है.”
उनका कहना है कि 14 नवंबर के बाद बिहार में एनडीए Government बनेगी और लोगों ने समझ लिया है कि अगर महागठबंधन पांच पार्टियों को एक साथ नहीं रख सकता, तो वह बिहार को कैसे एकजुट रख पाएगा.
चिराग पासवान ने कहा, “जो लोग गठबंधन को संभाल नहीं सकते, वे किस दुनिया में जी रहे हैं, यह सोचने वाली बात है. आज भी दूसरी चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि गठबंधन की अव्यवस्था या विफलता को छुपाया जा सके.”
दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा कि यह हमेशा से कांग्रेस और महागठबंधन नेताओं का तरीका रहा है. उनका उद्देश्य वंचित वर्गों का अपमान, भ्रम और धोखा देना है और मौका मिलते ही वे सिर्फ अपने Political हितों की पूर्ति करते हैं.
चिराग पासवान ने महागठबंधन में हुए पूरी तरह के टूट की ओर इशारा करते हुए कहा, “इतनी गड़बड़ी के बावजूद अगर वे सत्ता की उम्मीद कर रहे हैं, तो यह ‘मुंगेरी लाल के सपने’ के समान है. इतने दिनों बाद आज उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इतने समय तक वे कहां थे? आज अशोक गहलोत बिहार आए हैं जब महागठबंधन में सब कुछ हो चुका है.”
इस दौरान, चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने जलेबी का जिक्र करते हुए कहा, “वे जिस तरीके से Haryana में वह औंधे मुंह गिरे, बिहार में भी यही हाल होने वाला है.”
–
डीसीएच/
You may also like
Zoho Pay लाने की तैयारी में श्रीधर वेम्बू, Arattai में भी आएगा फीचर, Phonepe-PayTM को मिलेगी चुनौती
UP DGP राजीव कृष्ण का भ्रष्टाचार पर एक्शन... रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, 3 जिलों के 11 कर्मी नपे
India Russia Trade: ट्रंप के रोकने पर भी नहीं रुका भारत, रूस के साथ यह ट्रेड केमिस्ट्री क्या दे रही संकेत?
बिहार : नवादा में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, 5 अपराधियों की गिरफ्तारी, मोबाइल व वाहन जब्त
नोएडा एयरपोर्ट में संदिग्ध गाड़ी पल भर में होगी चकनाचूर, टायर किलर और बूम बैरियर वाली सिक्यॉरिटी तो जानिए