नोएडा, 10 नवंबर . नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार लूटपाट का सामान बरामद हुआ है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 10 नवंबर को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा याकूबपुर रेड लाइट पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वह नहीं रुके और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाश मोटरसाइकिल को मोड़कर मैट्रो स्टेशन सेक्टर-83 नाले की पटरी पर भागने लगे. इसके बाद स्वयं को घिरता देखकर मोटरसाइकिल को वही छोड़कर भागने लगे.
इसी दौरान एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान इरफान उर्फ पिन्टू (21) के रूप में हुई है. दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था. जिसको पुलिस टीम ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान चेतन (19) के रूप में हुई है.
घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर, 1 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस और दोनों अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. यह बदमाश लूटपाट के मामलों में कई दिनों से वांछित चल रहे थे.
–
पीकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मजेदार जोक्स: पापा एक बात बोलूं…
मजेदार जोक्स: संता इंटरव्यू देने जाता है..
आज का अंक ज्योतिष 13 नवंबर 2024: मूलांक 1 वाले सूर्यदेव को नमन करें और मूलांक 2 को होगी मान-सम्मान की प्राप्ति, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
ट्रेन में तो स्टेयरिंग नही होता फिर कैसे मुड़ती है ट्रेन, जाने फिर ड्राइवर किस काम की लेता है सैलरी
'बिग बॉस 18' प्रोमो: दिग्विजय और अविनाश के बीच टास्क में हुई भयंकर हाथापाई, विवियन की चाय के पीछे पड़ीं चाहत