नई दिल्ली, 13 मई . शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना की. उन्होंने दोहराया कि पूरा देश, विपक्षी नेता और सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार के साथ खड़ी है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी को बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्पष्ट संदेश दिया है हम उसकी सराहना करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बात कही थी उसको भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खारिज किया है. हम सभी देशवासी, विपक्ष के नेता एवं सभी राजनीतिक पार्टी इस समय पर भारत सरकार के साथ खड़े हैं.”
उन्होंने कहा, “सभी मानते हैं कि इस वक्त पाकिस्तान को करारा जवाब देना जरूरी था, चाहे वो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से ही हो. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय यूनियन को याद दिलाना चाहूंगी कि वे सभी आंतकवाद के शिकार हुए हैं और सभी की जड़ पाकिस्तान है. हमारी सेना ने जो किया है, पूरी दुनिया को उसका धन्यवाद देना चाहिए. हम उस समय तक जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे, जब तक वे अपनी गंदी आतंकी निगाहों से हमारे देश की तरफ देखते रहेंगे.”
सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह दिखाता है कि पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवाद से घिरा हुआ है. वह आतंक को बढ़ावा और उन्हें ट्रेनिंग देता है. आईएमएफ से जो भी लोन लेता, उसे भी आतंकियों के पीछे लगा देता है. ऐसे में पाकिस्तान एक आतंक परस्त देश है. भारत की सेना उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, ऐसे ही उनका आतंकी मॉडल खत्म होगा.”
विपक्ष की तरफ से संसद के विशेष सत्र की मांग को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है. उन्होंने जो कार्रवाई की, हम उसके लिए उन्हें सलाम करते हैं. हमें भरोसा है कि आने वाले समय में सशस्त्र बलों को देश की सुरक्षा के लिए जो करना होगा, वो करेंगे. पीएम मोदी ने भी कहा है कि सशस्त्र बलों को पूरी छूट है. सरकार को जो ठीक लगे जैसे लगे, वो कार्रवाई करे.”
–
एससीएच/जीकेटी
You may also like
ओडिशा सरकार ने सांसदों और विधायकों को शिक्षकों के तबादलों की सिफारिश का दिया अधिकार
एनआईए ने मणिपुर में दो अलग-अलग हत्या की घटनाओं में शामिल तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद दुनिया बेहतर स्थिति में है : संयुक्त राष्ट्र
केंद्रीय विमानन मंत्री ने एयरलाइनों से कहा- सभी 32 हवाई अड्डों पर सामान्य परिचालन शुरू करें...
इन राशियों के जीवन में आएगा नया उजाला 14 मई से खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, मिलेंगी आपार खुशियाँ