New Delhi, 25 सितंबर . दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 दिल्ली दंगा मामले में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड के आरोपी और पूर्व पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी.
दिल्ली हाईकोर्ट में Thursday को सुनवाई के दौरान दिल्ली Police ने तर्क दिया कि जमानत देने से गवाहों को प्रभावित करने की आशंका बनी रहेगी. इसके बाद कोर्ट ने ताहिर हुसैन की जमानत याचिका खारिज कर दी.
दरअसल, फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में ताहिर हुसैन को मुख्य आरोपी बनाया गया था. सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन की ओर से पेश वकील ने दलील दी कि वह पिछले पांच साल से जेल में बंद है.
इस मामले में कई अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है और कुछ गवाहों ने भी उनके पक्ष में बयान दिए हैं, लेकिन निचली अदालत ने इन तथ्यों पर गौर नहीं किया.
दूसरी तरफ, दिल्ली Police ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि ताहिर हुसैन एक प्रभावशाली व्यक्ति है. अगर उन्हें जमानत दी गई तो गवाहों पर दबाव बनाने और उन्हें प्रभावित करने की गंभीर आशंका है. Police ने अदालत को बताया कि इस संवेदनशील मामले में सबूत और गवाहों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए ताहिर हुसैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी.
बता दें कि साल 2020 में हुए दंगों के दौरान चांद बाग पुलिया के पास भीड़ ने अंकित शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक के शव को चांद बाग नाले में फेंक दिया गया था, जिसे अगले दिन बरामद किया गया था. इस संबंध में दयालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था.
जांच के दौरान आम आदमी पार्टी के तत्कालीन पार्षद ताहिर हुसैन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंकित शर्मा के शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया गया था.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
Dhruv Jurel Celebration: ध्रुव जुरेल ने शतक ठोक किसे दी अनोखी सलामी? बंदूक की तरह उठाया बल्ला, जानें क्या है इस जश्न का मतलब
बेरोजगारी भत्ता योजना 2025: बिना नौकरी के हर महीने ₹2500, जानें आवेदन का आसान तरीका!
VIDEO: क्या पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ज़िंटा ने किया WWE में डेब्यू? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने
अपना घर आश्रम, बेदला में राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
Gold Price Today : हिला ग्लोबल मार्केट सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक बढ़ी