नई दिल्ली, 11 मई . भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने रविवार को पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की फितरत पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है. हमारी सेना खुद कहती है कि पाकिस्तानी पहले भागते हैं और फिर लौटकर आते हैं.
अजय आलोक ने कहा कि घोषणा के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. लेकिन, हमारी सेना पूरी तरह तैयार थी. हमारे विदेश सचिव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगली बार किसी भी तरह की हरकत का अंजाम बहुत बुरा होगा.
उन्होंने दावा किया कि हमारी धरती पर एक भी बम नहीं गिरा, न कोई ड्रोन आया, न मिसाइल, लेकिन हमने उनकी धरती पर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. मुंबई और कंधार हमले के आतंकियों को मार गिराया. उनके एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूद कर दिया.
कांग्रेस के हालिया बयान पर अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पागल हो चुकी है. युद्ध एक ऐसा समय होता है, जब अपने और पराए की पहचान होती है. देश के अंदर भी पता चल जाता है कि कौन देश के साथ खड़ा है और कौन दुश्मनों के साथ. कांग्रेस के भीतर दो तरह के नेता हैं, एक जो राष्ट्रहित में सोचते हैं, जैसे शशि थरूर और दूसरे जो सिर्फ गांधी परिवार के इशारे पर चलते हैं. उन्हें देश की नहीं, सिर्फ प्रधानमंत्री पर सवाल उठाने की फिक्र है.
भाजपा प्रवक्ता ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि बिना युद्ध की घोषणा के सिर्फ तीन घंटे में पाकिस्तान की कमर तोड़ दी गई. यह मोदी सरकार की निर्णायक नेतृत्व क्षमता और सेना के अदम्य साहस का प्रतीक है.
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के पास हम नहीं गए, बल्कि पाकिस्तान खुद अमेरिका से गिड़गिड़ाया. उनके डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को बार-बार फोन किया.
अजय आलोक ने आगे कहा कि देश गर्व मना रहा है, लेकिन कांग्रेस को शर्म आ रही है. यह एक ऐसा समय है, जब हर भारतीय को सेना पर गर्व होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपने ही देश को नीचा दिखाने में लगी है.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
Video: क्रूरता की हदें पार, शख्स ने कुत्ते को ऑटोरिक्शा के पीछे बांधा, फिर सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल
चेक बाउंस हो जाए तो क्या करें? जानें कानूनी नियम और बचाव के आसान उपाय
RBSE 2025: जाने कब तक जारी हो सकता हैं 10वीं और 12वीं की परिणाम, ये रही डेट
जमुई में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो भाइयों की मौत
Important information for ITR-5 form filers: कैपिटल गेन, बायबैक घाटे और TDS रिपोर्टिंग में हुए ये महत्वपूर्ण बदलाव, जानें विस्तार से