New Delhi, 15 अक्टूबर . India के पूर्व President डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर देशभर से श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. ‘मोदी आर्काइव’ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पीएम मोदी के एक पुराने भाषण के कुछ अंश शेयर किए गए हैं, जिसमें वे कलाम की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी के भाषण का वीडियो 5 मई, 2025 का है, जिसमें उन्होंने अब्दुल कलाम के जीवन में यात्रा के महत्व को बताया. वीडियो में पीएम मोदी ने अब्दुल कलाम पर लिखे एक पुराने आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा, “जब कलाम साहब विद्यार्थी थे, तो उस समय एक इंटरव्यू के लिए वे पहली बार रामेश्वर से निकले. उस समय उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे लोकल ट्रेन से इंटरव्यू के लिए निकले थे. उन्हें दिल्ली जाना था. कई दिनों के प्रवास के बाद जब वे दिल्ली पहुंचे, तो रास्ते में लोगों के परिवेश और भाषाएं बदलती थीं. खान-पान बदलता था और अलग-अलग भाषा में अखबार आते थे. ये सारे अनुभव उनके जीवन में बिल्कुल नए थे.”
उन्होंने बताया, “यात्रा के दौरान वे सो नहीं पाते थे. रात-रात भर खिड़की से बाहर देखते थे और दिल्ली आने का इंतजार करते थे. इस दौरान उन्हें जानने को मिला कि उनका देश कैसा है और देश में कैसी विशेषताएं हैं. उनकी इस पहली यात्रा ने उनके मन-मस्तिष्क में देश की विविधता और विराटता भर दी. यह यात्रा उनके पूरे जीवन के लिए एक बहुत प्रेरणादायक साबित हुई.”
इससे पहले पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा, “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्हें एक ऐसे दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने युवा मन को प्रज्वलित किया और हमारे देश को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया. उनका जीवन हमें याद दिलाता है कि सफलता के लिए विनम्रता और कड़ी मेहनत बेहद जरूरी है. डॉ. कलाम का सपना एक सशक्त, आत्मनिर्भर और करुणामय India था और हम उनके इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
–
एससीएच/एएस
You may also like
इब्राहिम जादरान पर लगा जुर्माना, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में किया था आचार संहिता का उल्लंघन
CWC 2025: फातिमा सना की धमाकेदार गेंदबाज़ी, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को राका मजह 133 रन पर
बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं, प्रत्याशी भर रहे नामांकन का पर्चा
मध्य प्रदेश में ओरछा सहित 18 लोकों का निर्माण : सीएम मोहन यादव
BSNL ने लॉन्च किया Diwali Bonanza प्लान, फ्री मिलेगा महीनेभर का इंटरनेट, 1 रुपए में सिम