भुवनेश्वर, 23 जुलाई . ओडिशा में भ्रष्टाचार को लेकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ सतर्कता विभाग (विजिलेंस विभाग) का एक्शन जारी है. इसी क्रम में Wednesday को सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में राज्य के अलग-अलग जिलों में छापे मारे. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जगन्नाथ पटनायक के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई.
इस कार्रवाई को करते हुए 6 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी), 10 निरीक्षकों और अन्य सहायक कर्मचारियों की एक टीम ने Wednesday को 4 ठिकानों पर छापे मारे. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के कार्यकारी अभियंता जगन्नाथ पटनायक के खिलाफ सर्च वारंट जारी हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर के बडागडा में स्थित तिमंजिला आवासीय इमारत, बीएमसी कार्यालय कक्ष, खोरधा जिले के बलियांता तहसील के अंतर्गत मौजा राणापुर में स्थित एक फार्महाउस और रायगढ़ जिले में स्थित जगन्नाथ पटनायक के पैतृक घर पर ओडिशा सतर्कता विभाग की टीमें पहुंचीं.
इससे पहले, Tuesday को ओडिशा के क्योंझर में सतर्कता अधिकारियों ने डीएफओ नित्यानंद नायक को गिरफ्तार किया.
आरोपी अधिकारी नित्यानंद नायक वर्तमान में क्योंझर जिले के केंदु लीफ डिवीजन में प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के पद पर तैनात हैं. वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ी कई संपत्तियों पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में छापेमारी की गई थी. 3 जिलों में 7 ठिकानों पर छापे मारे गए थे. करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई, जिसमें एक चार मंजिला इमारत, फार्महाउस, वाहन, सोना, नकदी और हथियार शामिल हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता विभाग की ओर से तीन दिनों तक चलाए गए अभियान के बाद नित्यानंद नायक को अदालत में पेश किया गया.
ओडिशा सतर्कता विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नित्यानंद नायक से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ की गई तलाशी के दौरान करोड़ों की संपत्ति का पता चला. सतर्कता अधिकारी तब दंग रह गए जब उन्हें पता चला कि डीएफओ नित्यानंद नायक और उनके परिवार के पास अंगुल जिले के एक ही ब्लॉक में 115 प्लॉट हैं.
–
डीसीएच/
The post ओडिशा: भुवनेश्वर में बीएमसी इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस के छापे पड़े appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 2025: क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए: संजय मांजरेकर
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˏ
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˏ
ENG vs IND 4th Test: ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन
हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शनˏ