Mumbai , 14 जुलाई . फिल्म मेकर और एक्टर रणदीप हुडा ने बताया कि एक्टिंग उनका पहला प्यार है, लेकिन अब राइटिंग उनके लिए सबसे खुशी देने वाला हिस्सा बन गया है.
रणदीप ने कहा, “पिछले कुछ सालों में समय के साथ मुझे राइटिंग से गहरा लगाव हो गया है. यह मेरे लिए किसी भी रचनात्मक प्रक्रिया का सबसे अच्छा हिस्सा है. जब मैं अभिनय करता हूं, तो मैं दूसरों की लिखी कहानियों का हिस्सा बनता हूं, लेकिन लेखन मुझे वो कहानियां गढ़ने का मौका देता है, जिन्हें मैंने जिया है, देखा है या कल्पना की है.”
वह वर्तमान में Mumbai के वर्सोवा और आराम नगर पर आधारित छोटी कहानियों की एक सीरीज पर काम कर रहे हैं. ये कहानियां हर Sunday को सड़क किनारे बांसुरी बेचने वाले एक व्यक्ति के जीवन, शहर में संघर्षरत अभिनेताओं के सफर, कास्टिंग काउच की कठोर सच्चाइयों और कई अन्य कहानियों को छूती हैं.
रणदीप ने कहा, “वर्सोवा और आराम नगर मानवीय महत्वाकांक्षाओं और अस्तित्व के ऐसे खामोश रंगमंच रहे हैं, और मैं इन कहानियों को जीवंत करना चाहता था.”
उन्होंने बताया, “हर Sunday मुझे एक बांसुरी वाला उसी कोने पर खड़ा दिखता है, जो ऐसी धुनें बजाता है जो शहर के शोर में अक्सर दब जाती हैं. उसके पीछे महत्वाकांक्षी अभिनेताओं, रोजमर्रा के संघर्षों, छोटी जीतों और दिल टूटने की दुनिया है.”
उन्होंने कहा, “इन कहानियों को लिखने से मुझे उद्देश्य की अनुभूति होती है और हमारे आसपास की जिंदगी की परतों पर विचार करने का मौका मिलता है.”
उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, वह अगली बार ‘मैचबॉक्स’ में नजर आएंगे, जो सैम हार्ग्रेव के निर्देशन में बन रही अमेरिकी एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है.
यह फिल्म इसी नाम के मशहूर टॉय ब्रांड पर आधारित है और इसमें जॉन सीना, जेसिका बील, सैम रिचर्डसन, आर्टुरो कास्त्रो, टेयोना पैरिस, रणदीप, दनाई गुरिरा और कोरी स्टोल भी नजर आएंगे. यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है.
रणदीप हुडा के पास ‘ऑपरेशन खुकरी’ नामक एक महाकाव्य युद्ध ड्रामा भी है.
रणदीप ने मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की किताब ‘ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन आर्मीज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड’ के आधिकारिक फिल्म अधिकार हासिल कर लिए हैं.
फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ 2000 की वास्तविक घटनाओं को पर्दे पर लाएगी, जब पश्चिम अफ्रीका के सिएरा लियोन में विद्रोही बलों ने 233 भारतीय सैनिकों को बंधक बना लिया था.
–
एफएम/
The post मुझे राइटिंग से हो गया है गहरा लगाव : रणदीप हुड्डा first appeared on indias news.
You may also like
हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, अभी तक क्या पता है?
मुख्यमंत्री ने दुबई में किया टेक्समास का दौरा सीईपीए के तहत द्विपक्षीय व्यापार को गति देने पर जताई सहमति
बिहार जंगलराज की ओर बढ़ रहा है : आनंद दुबे
पंचायत चुनाव में प्रचार पर दो लाख खर्च कर सकेंगे प्रधान
भारतीय सेना की 'कारवां टॉकिज' पहल: हरिद्वार में युवाओं को सेना में करियर के लिए प्रेरित करने की मुहिम