Mumbai , 28 सितंबर . Haryana की मशहूर स्टार और डांसर सपना चौधरी अपनी सादगी, दमदार डांस परफॉर्मेंस और हिट म्यूजिक वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक बार फिर अपने नए अंदाज से social media पर तहलका मचा दिया है. Sunday को सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना नया फोटोशूट पोस्ट किया, जिसमें उनका रॉयल लुक देखने को मिल रहा है.
फोटोशूट में सपना चौधरी गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में नजर आ रही है. इस साड़ी में जरी का शानदार काम है, जो उन्हें एक शाही लुक दे रहा है. इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन कलर का बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो, उन्होंने बालों को हल्के-हल्के कर्ल्स किए हुए हैं, जो उनके स्टाइल को और भी आकर्षक बना रहा है. कानों में फ्लोरल डिजाइन के बड़े-बड़े झुमके हैं. हाथों में पतले कड़े और उंगलियों में खूबसूरत रिंग्स हैं, जो उनके लुक को पूरा कर रहे हैं. फोटोशूट में वह अपने टैटू को फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आ रही है.
सपना के चेहरे का मेकअप भी बेहद सटीक है. उन्होंने हल्का ग्लोइंग मेकअप, काजल, डार्क पिंक लिपस्टिक और चीकबोन्स पर हाइलाइटर का इस्तेमाल किया हुआ है.
फोटोशूट को पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, ”वो नूर का इराना है.” इसके आगे उन्होंने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया.
इस पोस्ट पर सपना चौधरी के फैंस ने social media पर खूब प्यार बरसाया.
एक फैन ने लिखा, “वाह, आप तो रानी लग रही हो!”
कुछ लोगों ने उनके डांसिंग टैलेंट को याद करते हुए कहा, “इस साड़ी में आपका डांस देखने का मन कर रहा है.”
वहीं कुछ ने उनके झुमकों और हेयरस्टाइल की तारीफ की और हंसी-मजाक में कमेंट करते, “सपना जी, आपने अपनी खूबसूरती से तो हमारा दिल चुरा लिया!”
–
पीके/एएस
You may also like
राजस्थान में डिजिटल क्रांति! सीमावर्ती 56 गांवों में पहली बार शुरू हुई इंटरनेट सेवा, बॉर्डर पर तैनात जवानों को बड़ी राहत
Shardiya Navratri 2025 Day 9 Puja : नवरात्रि के अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान और आरती
दिल्ली में बंदर के हमले से घबराए अफसर 7वीं मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह